ताजा खबरें

संसदीय सचिव यू.डी. मिंज ने ली बिहान प्रोजेक्ट मैनेजरों की बैठक, ग्रामीण स्तर पर समूहों की समस्याओं और नए रोजगार सृजन पर हुई चर्चा

जशपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क : विधायक कार्यालय कुनकुरी में आज एनआरएलएम कार्यक्रम के तहत कुनकुरी विधानसभा के तीनों ब्लॉकों से बिहान स्व सहायता समूह के ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर (बीपीएम) की मासिक बैठक संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन एवं विधायक कुनकुरी यूडी मिंज ने ली।जिसमे सभी ब्लॉक के बीपीएम उपस्थित थे।

बैठक में बिहान समूह से कैसे ग्रामीणों के लिए रोजगार मुहैया कराई जाए,ग्रामीण स्तर पर समूहों को किन समस्याओं का सामना करना पड़ता है रोजगार के लिए नए अवसर कैसे बनें इस पर चर्चा हुई विधायक एवं संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन ने ग्रामीणों को पुटुस एवं सेंधवार के जलावन एवं फर्नीचर के उपयोग की जानकारी सभी बीपीएम को दी और कहा इसके लिए आप सभी ग्रामीणों को अवगत कराएं !!

समूहों के चल रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान विधायक कुनकुरी ने कहा समूह के कार्यों में नए रोजगारोन्मुखी योजनाओं को अमल में लाएं ग्रामीणों को अधिक से अधिक स्वरोजगार से जोड़कर स्वालम्बन की ओर बढ़ाने बिहान समूह को हर घर तक लेकर जाएं। समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से विधायक यू.डी. मिंज के साथ दुलदुला ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष अरविंद साय उपस्थित रहे !!

विष्णु के सुशासन में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार को लेकर एक और बड़ा कदम,राज्य के चार नवीन मेडिकल कालेज भवन निर्माण के लिए 1020 करोड़ रूपए का ई-टेंडर जारी,24 माह में पूरा होगा निर्माण कार्य, सीजीएमएससी होगी निर्माण एजेंसी,,

धर्म संस्कृति : AKS की महत्वाकांक्षी पर्यावरण जागरूकता अभियान का हुआ भव्य शुभारंभ,अर्चना गोस्वामी की सुरीली स्वर का शहर में बिखरा जादू,जुटी ऐतेहासिक भीड़,व्यवस्था बनाएं रखने पुलिस और स्वयंसेवकों ने बहाया पसीना,,

Rashifal