ताजा खबरें

मगधा यादवों के महाधिवेशन में शामिल हुए संसदीय सचिव यू. डी. मिंज, कहा समाज उच्च संस्कार और आदर्श जीवन जीना सीखता है।

 

जशपुर: संसदीय सचिव यू. डी. मिंज आज मगधा यादव महाधिवेशन कुम्हारबाहर में शामिल हुए

 

उन्होंने कहा कि यादव समाज सभी को उच्च आदर्शो में जीवन जीना सीखता है हमें कृष्ण भगवान के आदर्श पर चल कर समाज को नई दिशा दिखाना है. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुखिया आदरणीय भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ विकास के पथ पर अग्रसर है, सरकार समाज के सभी वर्गों को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रही है, गाँव और किसान को समृद्ध करने की दिशा में हम आगे बढ़ रहे है. उन्होंने कहा कि महिलाओं युवाओं को सशक्त करने के लिए अनेक योजनाओं पर काम हुआ है

 

इस कार्यक्रम में डीडी सी नवीना पैंकरा जे आर यादब जिलाध्यक्ष, निरंजन ताम्रकार,अनामू राम यादव कार्यकारी जिला अध्यक्ष,हरिनाथ यादव, जगदेव यादव,भगत राय यादव, फिरन राम यादव, एतवारू राम यादव, संतोष यादव, बालेशवर यादव,गोबिन्द सिंह, ब्लॉक के अधिकारी एवं विकासखंड के सभी ग्रामों के सामाजिक बन्धु उपस्थित रहे.

विष्णु के सुशासन में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार को लेकर एक और बड़ा कदम,राज्य के चार नवीन मेडिकल कालेज भवन निर्माण के लिए 1020 करोड़ रूपए का ई-टेंडर जारी,24 माह में पूरा होगा निर्माण कार्य, सीजीएमएससी होगी निर्माण एजेंसी,,

धर्म संस्कृति : AKS की महत्वाकांक्षी पर्यावरण जागरूकता अभियान का हुआ भव्य शुभारंभ,अर्चना गोस्वामी की सुरीली स्वर का शहर में बिखरा जादू,जुटी ऐतेहासिक भीड़,व्यवस्था बनाएं रखने पुलिस और स्वयंसेवकों ने बहाया पसीना,,

Rashifal