जशपुर: संसदीय सचिव यू. डी. मिंज आज मगधा यादव महाधिवेशन कुम्हारबाहर में शामिल हुए
उन्होंने कहा कि यादव समाज सभी को उच्च आदर्शो में जीवन जीना सीखता है हमें कृष्ण भगवान के आदर्श पर चल कर समाज को नई दिशा दिखाना है. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुखिया आदरणीय भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ विकास के पथ पर अग्रसर है, सरकार समाज के सभी वर्गों को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रही है, गाँव और किसान को समृद्ध करने की दिशा में हम आगे बढ़ रहे है. उन्होंने कहा कि महिलाओं युवाओं को सशक्त करने के लिए अनेक योजनाओं पर काम हुआ है
इस कार्यक्रम में डीडी सी नवीना पैंकरा जे आर यादब जिलाध्यक्ष, निरंजन ताम्रकार,अनामू राम यादव कार्यकारी जिला अध्यक्ष,हरिनाथ यादव, जगदेव यादव,भगत राय यादव, फिरन राम यादव, एतवारू राम यादव, संतोष यादव, बालेशवर यादव,गोबिन्द सिंह, ब्लॉक के अधिकारी एवं विकासखंड के सभी ग्रामों के सामाजिक बन्धु उपस्थित रहे.