ताजा खबरें

धर्म संस्कृति : सरहुल पूजा में शामिल हुए संसदीय सचिव यू. डी. मिंज, कहा आदिवासियों कि परंपरा को संरक्षित करने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हर गाँव में देवगुड़ी का करा रहे है निर्माण

सरहुल पूजा में शामिल हुए संसदीय सचिव यू. डी. मिंज, कहा आदिवासियों कि परंपरा को संरक्षित करने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हर गाँव में देवगुड़ी का करा रहे है निर्माण

जशपुर : आदिवासियों कि परंपरागत त्यौहार सरहुल पूजा में संसदीय सचिव और कुनकुरी विधायक यू.ड़ी. मिंज शामिल हुए. केराडीह बरटोली में समाज के लोगों ने अपने परंपरागत ढंग से विधायक मिंज का बाजे गाजे के साथ हाथ धुलाकर किया, साथ ही नाच गाकर मंच तक आसीन कराया.

समाज को सम्बोधित करते हुए विधायक मिंज ने कहा कि सरहुल पर्व से आदिवासियों का गहरा नाता है. यह त्यौहार समाज की एकजुटता कि मिशाल को प्रदर्शित करता है वहीँ आगे यू.ड़ी. मिंज ने कहा कि आदिवासियों कि परंपरा को सहेजने के लिए हमारी भूपेश बघेल कि सरकार हर जगह देवगुड़ी का निर्माण करा रही है जिससे आदिवासी समाज के लोग अपने आराध्यदेव की स्थापना कर और पूजा अर्चना कर सकें हमारी सरकार आदिवासियों की धरोहर और परंपरा को संरक्षित करने और आगे बढ़ाने के लिए जमीनी स्तर पर जोर शोर से आदिवासियों के हित में कार्य कर रही है! प्रदेश में रही पिछली सरकार ने तो सिर्फ आदिवासियों के नाम पर झूठबोलकर वोट मांगने का काम किया था जिसके बाद आदिवासियों ने सरकार कि तख्ता पलट दी पंद्रह सालों तक भाजपा ने किसानों, गरीबों, और आदिवासियों का शोषण किया है पहले आदिवासी अपने हक़ के लिए सरकारी दफ़्तरों का चक्कर काटते थे अब आधा से अधिक कार्य उनके घर पर ही हो जा रही है हम जनताओं के हित में काम कर रहे हैं आज हमारी सरकार हर वर्गों के लिए सोंच रही है |इस अवसर पर आदिवासी समाज के प्रतिनिधि महिला पुरुष एवं गाँव के लोग शामिल हुए.

Corona live

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आवासहीन परिवारों को मकान निर्माण के लिए 2044 करोड़ रूपए की राशि का किया ऑनलाईन अंतरण,पीएम आवास योजना में शिकायत मिली तो सीधे कलेक्टर के ऊपर होगी कार्रवाई: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय

मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणा: श्रमवीरों के लिए अन्नपूर्णा दाल भात केन्द्र और बच्चों के लिए उत्कृष्ट शिक्षा योजना होगी प्रारंभ,मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने विश्वकर्मा जयंती पर आयोजित राज्य स्तरीय श्रमिक सम्मेलन में की घोषणा

विशेष लेख :प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर राष्ट्रीय पोषण अभियान बना जन आंदोलन,राष्ट्रव्यापी उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है पोषण माह अभियान,पोषण अभियान से महिलाओं और बच्चों के आहार और व्यवहार में आ रहा सकारात्मक बदलाव,राज्य के 52 हजार से अधिक आंगनबाड़ियों में चल रहा है पोषण अभियान,

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने की भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना,प्रदेशवासियों को विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं दी,मुख्यमंत्री निवास में आयोजित भगवान विश्वकर्मा के हवन-पूजन में हुए शामिल

Rashifal