मुंगेली: कलेक्टर राहुल देव के निर्देश पर कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर लोरमी अनुविभाग राजस्व अंतर्गत पटवारी हल्का न. 33 मुख्यालय डिण्डौरी (चि.) के पटवारी मनीषा टण्डन को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। एसडीएम लोरमी श्रीमती पार्वती पटेल ने पटवारी मनीषा टण्डन को आदेश जारी कर निलंबित किया है। निलंबन अवधि में उन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। निलंबन अवधि में पटवारी का मुख्यालय तहसील कार्यालय कानूनगों शाखा लालपुर थाना नियत किया गया है। वहीं हल्का नं. 54 मुख्यालय बिजराकपा (कला) के श्री सत्यम पात्रे पटवारी को उनके मूल हल्का के साथ पटवारी हल्का नं. 33 मुख्यालय डिण्डौरी (चि.) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
जारी आदेश में कहा गया है कि पटवारी हल्का न. 33 मुख्यालय डिण्डौरी (चि.) के पटवारी मनीषा टण्डन के विरूद्ध शिकायत प्राप्त होने पर जाँच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया था। जिसके अनुसार किसान-किताब उपलब्ध होने पश्चात् भी किसान को ऋण पुस्तिका प्रदान नहीं किया गया। यह कृत्य पदीय कार्यों के प्रति उदासीनता तथा स्वेच्छाचारिता व कर्तव्य विमुखता को दर्शाता है। जिससे राजस्व कार्य प्रभावित हो रहा है। पटवारी हल्का न. 33 मुख्यालय डिण्डौरी (चि.) के पटवारी मनीषा टण्डन को भू(अभिलेख नियमावली के प्रदत्त शक्तियो का अनुप्रयोग करते हुए सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) 1966 के नियम-9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।