मुंगेली : जिले में महिलाओं को जागरूक तथा सशक्त बनाने एवं बुनियादी स्तर पर सामाजिक बुराईयों, नशाखोरी, जुआ-सटटा, दहेज प्रताड़ना जैसे अपराधों की रोकथाम हेतु पुलिस को सूचना देने एवम सहयोग करने के उद्देश्य हेतु महिला कमाण्डो की टीम का जिला पुलिस मुंगेली द्वारा दिनांक 04.09.2022 को श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम मुंगेली में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें जिले के 51 ग्रामों से आए 500 से अधिक महिला कमांडो को प्रशस्ति पत्र एवं अभिव्यक्ति का बैज लगाकर सम्मानित किया गया। साथ ही महिलाओं की सुरक्षा हेतु बनाये गये ‘‘अभिव्यक्ति एप’’ के संबंध में जागरूक करते हुए ,ऐप के माध्यम से बिना थाना पहुंचे कहीं से भी शिकायत दर्ज कराने, एवं शिकायतों की स्थिति का भी अवलोकन करने संबंधी जानकारी देकर एप का रजिस्ट्रेशन कराया गया। साथ ही साईबर क्राईम, टोनही प्रताड़ना अधिनियम, महिला संबंधी अपराधों की जानकरी दी गई।
महिला कमांडो से मीना खाण्डे, ममता पाटले, इंद्रासन द्वारा महिला कमांडो के रूप में अपने 05 वर्ष के अनुभवों को साझाा किया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुंगेली , अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मुंगेली, उप पुलिस अधीक्षक लोरमी, एसडीओपी मुंगेली , निरीक्षक मुंगेली एवं पुलिस विभाग की साइबर,सीसीटीएनएस एवम महिला सेल की टीम उपस्थित रहे।