Police : मोर जशपुर, मोर ऑटो अभियान चलाकर यातायात पुलिस जशपुर द्वारा शहर में चलने वाले ऑटो वाहन का निरीक्षण,

 

जशपुर द प्राइम न्यूज़ : माननीय सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा तीन पहिया वाहन ऑटो के संबंध में दिए गए निर्देशानुसार तीन पहिया वाहन ऑटो का निरीक्षण हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  डी. रवि शंकर के दिशा निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप के मार्गदर्शन एवं यातायात प्रभारी रक्षित निरीक्षक  विमलेश देवांगन के नेतृत्व में आज दिनांक 11.04. 2023 दिन मंगलवार को यातायात पुलिस एवं जिला अस्पताल के टीम के द्वारा पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में जशपुर अनुभाग के तीन पहिया वाहन ऑटो का माननीय सर्वोच्च न्यायालय के गाइडलाइन के अनुसार चेक किया गया जैसें :- वाहनों का रखरखाव एवं स्वच्छता, परमिट, बीमा ,फिटनेस, आरसी, प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र जांच की गई जिसमें पूरे कागजात नहीं पाये जाने पर जल्द से जल्द कागजात पूर्ण करने हेतु सात दिवस का समय दिया गया है एवं समस्त ऑटो चालकों को निर्धारित *वर्दी* पहने हेतु निर्देश दिया गया एवं *40* ऑटो चालकों का जिला चिकित्सालय के स्टाफ द्वारा नेत्र ,बीपी, शुगर की जांच की गई और अच्छे ईलाज हेतु सलाह दी गई ।
कार्यक्रम में डॉक्टर एम. के. राम जिला चिकित्सालय जशपुर , यातायात प्रभारी श्री विमलेश देवांगन रक्षित निरीक्षक, सुनेश्वर साय पैंकरा सहायक उपनिरीक्षक उपस्थित रहे।

Rashifal