पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित iRAD एप के संबंध में दो दिवसीय कार्यशाला का दिनांक 14-02-2023 को किया गया समापन।
एनआईसी मुंगेली के डिस्ट्रिक्ट रोलआउट ऑफिसर परिमलदास द्वारा जिले के थाना प्रभारी एवं विवेचकों दी गई एप में सड़क दुर्घटना के रजिस्ट्रेशन एवं डाटा एंट्री पूर्ण करने के संबंध में जानकारी।
समापन अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पाण्डेय द्वारा परिमलदास को पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर किया गया सम्मानित।
THE PRIME NEWS : मुंगेली पुलिस अधीक्षक कार्यालय के संवाद सभाकक्ष में सड़क दुर्घटनाओं का डाटा एकत्रित करने हेतु iRAD एप के संबंध में जिले के थाना प्रभारियों एवं विवेचकों के लिए 2 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया था, जिसका समापन दिनांक 14 जनवरी 2023 को किया गया। दो दिवसीय कार्यशाला में एन.आई.सी. मुंगेली के डिस्ट्रिक्ट रोलआउट ऑफिसर परिमलदास द्वारा प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें परिमलदास द्वारा प्रत्येक थाना प्रभारी या विवेचक का एप में पृथक से आईडी एवं पासवर्ड बनाने, लॉगइन कर अपने क्षेत्र के दुर्घटना की जानकारी को फोटो एवं वीडियो के साथ एंट्री कर परिवहन एवं राष्ट्रीय/राज्यमार्ग विभाग एवं चिकित्सा विभाग को रिक्वेस्ट प्रोसेस भेजने तथा एप के संचालन के संबंध में जानकारी दी गई, साथ ही प्तंक ंचच में दुर्घटना का रजिस्ट्रेशन एवम डाटा एंट्री हेतु महत्पूर्ण फॉर्म को भरना सभी विवेचको को जानकारी दिय गया।
समापन अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पाण्डेय, उप पुलिस अधीक्षक साधना सिंह द्वारा परिमलदास का पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंठ कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर निरीक्षक केशर पराग, उप निरीक्षक महांसंह धुर्वे एवं थाना चौकी के विवेचकगण सम्मिलित हुए ।