Police : सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से लापरवाह वाहन चालकों के विरुद्ध जशपुर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही,140 से अधिक वाहन चालकों पर 39 हजार से अधिक का जुर्माना,,,,,

जशपुर द प्राइम न्यूज़ : जशपुर पुलिस के द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है इस दौरान लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके,

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिलेभर में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु जिले के सभी थानों चौकियों पर नाकाबंदी कर तीन सवारी दो पहिया वाहन चालक बिना नंबर के वाहन चलाने वाले शराब पीकर वाहन चलाने वाले साथ ही तेज गति से वाहन चलाने वालों के विरुद्ध पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाही की है,

GOOD NEWS : जशपुर पुलिस जिले भर में चला रही ”नशे से आजादी पखवाड़ा“अभियान,लोगों को नशीली दवाओं,नशा के दुष्प्रभाव के बारे में कर रही जागरूक, नशे के सौदागरों सहित नशेड़ीयो पर कर रही कार्यवाही,,,

 

कार्यवाही के दौरान जिलेभर के सभी थाना चौकी क्षेत्रों में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् कुल 149 वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही कर कुल 39,900 रू. का जुर्माना भी लगाया गया,

इन थानों क्षेत्रों में कार्यवाही

मिली जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली जशपुर द्वारा एम.व्ही. एक्ट के तहत् 28 प्रकरण में 9600 रू., का जुर्माना वसूल किया गया इसी प्रकार थाना दुलदुला द्वारा 10 प्रकरण में 2200 रू., थाना आस्ता द्वारा 10 प्रकरण में 3000 रू., थाना कुनकुरी द्वारा 15 प्रकरण में 3000 रू., थाना तपकरा द्वारा 11 प्रकरण में 2700 रू., थाना कांसाबेल द्वारा 29 प्रकरण में 6900 रू., थाना पत्थलगांव द्वारा 03 प्रकरण में 1100 रू., थाना फरसाबहार द्वारा 06 प्रकरण में 1800 रू., थाना तुमला द्वारा 04 प्रकरण में 1200 रू., थाना बगीचा द्वारा 15 प्रकरण में 3500 रू., थाना नारायणपुर द्वारा 08 प्रकरण में 1900 रू., थाना सन्ना द्वारा 10 प्रकरण में 3000 रू., कुल 39,900 रू. शमन शुल्क वसूल किया गया है।

पुलिस की अपील

जशपुर पुलिस अपील करती है कि वाहन चलाते समय तीन सवारी बैठकर वाहन ना चलाएं, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग ना करें, शराब सेवन कर वाहन ना चलाएं, नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने ना देवें, वाहन चलाते समय हमेशा यातायात नियमों का पालन करें एवं पुलिस का सहयोग करें।

क्राइम न्यूज़ : 17 साल की नाबालिक लड़की को अकेला देख छेड़छाड़ करने एवं मारपीट करने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घण्टे में के अंदर किया गिरफ्तार,,,,,

 

Rashifal