नवविवाहिता को प्रतिाड़ित कर आत्महत्या के लिये उकसाने वाला आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

मुंगेली सिटी कोतवाली बिलासपुर से थाना लालपुर को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम कंतेली थाना लालपुर निवासी नवविवाहिता रोशनी श्रीवास की मृत्यु हो गई है, कि सूचना पर थाना लालपुर में मर्ग 01/2023 धारा 174 जा.फौ. कायम कर मर्ग जांच पंचनामा कार्यवाही की गई। मर्ग जांच दौरान मृतिका के परिजनों एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के बयानों के आधार पर मृतिका का पति शनि उर्फ शनिदेव द्वारा छोटी-छोटी बातों पर मृतिका को प्रताड़ित करने एवं झगड़ा करने से तंग आकर खुद के ऊपर मिट्टी तेल डालकर आम लगाना पाये जाने से आरोपी पति शनि उर्फ शनिदेव के विरूद्ध थाना लालपुर में अपराध क्रमांक 11/23 धारा 306 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं आरोपी शनि उर्फ शनिदेव को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।

प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक विरेन्द्र सिंह क्षत्रिय, उपनिरीक्षक महासिंह ध्रुव, प्रधान आरक्षक गुलाब सिंह राजपूत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Rashifal