CRIME : शादी का झांसा देकर युवती का दैहिक शोषण करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,

मुंगेली : शादी का झांसा देकर युवती के साथ दैहिक शोषण करने वाले आरोपी को मुंगेली पुलिस ने गिरफ्तार किया है,

मुंगेली पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक दीगर प्रांत की एक युवती से पुलिस थाना चिल्फी अंतर्गत ग्राम में लाकर 10-12 दिनों तक लगातार देहिक शोषण करने संबंधी केस डायरी थाना कमला नगर भोपाल शहर से प्राप्त होने पर थाना चिल्फी में दिनांक 07 मार्च2023 को नंबरी अपराध क्रमांक 19/2023 धारा 376, 376 (2) N, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण में विवेचना के दौरान मुखबिरों की सूचना एवं साइबर सेल के विश्लेषण से प्रकरण के मुख्य आरोपी मंगत जायसवाल उर्फ गोलू निवासी दानापुर, थाना लालपुर, जिला मुंगेली, हाल निवासी ब्लॉक बी/22, मकान नंबर एस-1, सबरी नगर, थाना कमला नगर भोपाल एवं सहआरोपी अजय साहू निवासी भास्करा, चौकी डिंडोरी थाना चिल्फी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।

प्रकरण की विवेचना एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी चिल्फी सउनि सुशील कुमार बंछोर, प्रधान आरक्षक केकम सिंह आहिरे, आरक्षक देवीचंद नवरंग, दिलेश्वर साहू, प्रफुल्ल सिंह ठाकुर एवं साइबर सेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Rashifal