पत्थलगांव द प्राइम न्यूज़ : नव विवाहिता महिला को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के आरोप में आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, पति पर आरोप है कि पत्नी के चरित्र पर शंका कर शराब के नशे में मारपीट कर प्रताड़ित किया करता था, मामला जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र का है इस संबंध में पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को कुंज बिहारी चौहान ने नाम के सख्स ने 1 अप्रैल को थाना पत्थलगांव में सूचना दिया कि उसकी रिश्तेदार 24 वर्षीय नवविवाहिता अपने ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है इस सूचना पर पुलिस द्वारा कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में जांच पंचनामा कार्यवाही कराया गया एवं मर्ग क्रमांक धारा 174 के तहत मामला दर्ज का जांच में लिया गया गया,
https://theprimenews24.com/education-jashpur-district-in-chhattisgarh-third-in-10th-and-second-place-in-12th-due-to-the-successful-jashpur-program-conducted-under-the-guidance-of-the-collector-the-district-continues-to-perf/
वही पुलिस प्रकरण की जांच कर रही थी इस दौरान प्रार्थी एवं अन्य गवाहों से पूछताछ किया गया, जांच में पुलिस ने पाया कि आरोपी संजय चौहान अपनी नवविवाहिता पत्नी के चरित्र पर शंका करता था एवं शराब पीकर अक्सर उसके साथ लड़ाई झगड़ा मारपीट कर प्रताड़ित करता था। घटना दिन एक अप्रैल की सुबह मृतिका शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित होकर अपने घर के म्यार में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, वही पुलिस द्वारा आरोपी से कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी के द्वारा अपनी पत्नी को प्रताड़ित करना एवं चरित्र शंका की बात को स्वीकार किया,
मामले में पत्थलगांव पुलिस ने आरोपी संजय चौहान उम्र 29 साल निवासी चिडरापारा को धारा 306 के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है वही इस प्रकरण की विवेचना जांच एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक एन.एल.राठिया, प्रधान आर.प्रेम प्रकाश कुर्रे, आर.मोरिस किस्पोट्टा की महत्वपूर्ण भूमिका रही,