जशपुर द प्राइम न्यूज़ 24 नेटवर्क : – लोदाम पुलिस ने चोरी के मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया साथ ही पुलिस ने मामले में चोरी किया गया मालवाहक वाहन को जप्त किया साथ ही घटना में इस्तेमाल कि गई कार भी जप्त की गई है।।
घटना के सिटी कोतवाली क्षेत्र के लोदाम चौकी की है मामले की जानकारी देते हुए लोदाम चोको प्रभारी टेकराम सारथी में ने बताया कि दिनांक 30/06/2021 को प्रार्थी लक्ष्मण सिंह पिता महेश सिंह उम्र 38 साल, ग्राम पोड़ी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 29.06.2021 की रात्रि में पिकअप वाहन क्र. जे.एच. 01/ए.आर./5041 को घर के सामने खड़ी कर सो गया। रात्रि करीब 12ः30 बजे से प्रातः 05ः00 बजे के मध्य उसके पिकअप वाहन को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया, रिपोर्ट पर चौकी लोदाम थाना जशपुर में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 137/21 धारा 379 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही की जा रही थी।
विवेचना दौरान लोदाम पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की जो पिकअप वाहन चोरी हुआ है, उसको परसाजर्डा थाना जारी जिला गुमला (झारखंड) का अमजद आलम नाम का व्यक्ति सिसई झारखंड की ओर पिकअप को पेंट करवाकर बेचने के फिराक है, सूचना पर तत्काल लोदाम पुलिस परसाजर्डा ग्राम जाकर चोरी गये पिकअप वाहन जे.एच. 01/ए.आर./5041 को बरामद तथा घटना में प्रयुक्त अल्टो कार क्र. जे.एच. 01/क्यू./0474 को जप्त कर तथा आरोपी अमजद आलम को हिरासत में लेकर चौकी लोदाम लाया गया, पूछताछ में आरोपी द्वारा घटना घटित करना स्वीकार किया। आरोपी अमजद आलम पिता जाबीर आलम उम्र 24 साल निवासी परसाजर्डा थाना जारी जिला गुमला (झारखंड) एवं अन्य 02 सहयोगियों को दिनांक 16.07.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
प्रकरण की संपूर्ण विवेचना कार्यवाही में चौकी प्रभारी लोदाम स.उ.नि. टेकराम सारथी, प्र.आर. 47 भुनेश्वर भगत, प्र.आर. 268 भिनसेंट टोप्पो, आर. 399 इग्नासियुस एक्का, आर. 769 जशवंत मिंज का महत्वपूर्ण योगदान रहा।