जांजगीर चाम्पा : पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के निर्देशानुसार शिक्षण सत्र की सुरुवात के पहले यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 15.06.23 को जिले में संचालित निजी स्कूलों के वाहनों की जांच हेतु रक्षित केंद्र जांजगीर में शिविर लगाया गया। आयोजित शिविर में जिले के 79 स्कूली वाहन जिसमे 63 बस एवं 16 छोटी स्कूली वाहनों की जांच की गई। सबसे पहले स्कूली वाहनों का रजिस्ट्रेशन किया गया। इसके बाद स्कूल वाहनों की भौतिक जांच की गई। वाहनों के रजिस्ट्रेशन, परमिट, बीमा वाहन चालक के लाइसेंस की जांच 12 बिंदु अनुसार की गई।
इसके बाद वाहन चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया जिसमें 03 चालकों को आंखों से संबंधित एवं 8 चालकों को उक्त रक्तचाप की समस्या थी जिन्हें डॉक्टर द्वारा दवाई लेने की सलाह दी गई। वाहनों की जांच के दौरान 18 स्कूल वाहन सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित मापदंड को पूरा नहीं कर सके जिसमें 7 स्कूली वाहन पर परमिट शर्तो का उल्लंघन करना पाए जाने पर प्रत्येक वाहन चालक से पांच ₹5000-5000 रुपये कुल ₹35000 तथा 11 वाहन चालक पर अन्य धाराओं के तहत कार्रवाई कर ₹8000 जुर्माना लिया गया साथ ही 10 वाहन चालकों को समझाएं देकर छोड़ा गया। श्री यदुमणि सिदार, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चांपा द्वारा स्कूली वाहन चालकों को यातायात नियमों के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए यातायात नियमों का पालन करने तेज रफ्तार वाहन न चलाने सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने एवं शराब सेवन कर वाहन न चलाने की समझाइश दी गई।
स्कूली वाहनों की जांच कार्यवाही के दौरान श्री अनिल सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री यदुमणि सिदार, अनु.अधि.पुलिस चाम्पा, श्री प्रदीप जोशी प्रभारी यातायात, श्री प्रदीप शर्मा उपनिरीक्षक परिवहन विभाग एवं यातायात तथा पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।