जशपुर द प्राइम न्यूज़ : पुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग के आदेशानुसार, पुलिस अधीक्षक जशपुर बी .आर. राजभानु के दिशा निर्देश वअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर उमेश कश्यप के मार्गदर्शन में तथा यातायात प्रभारी जशपुर रक्षित निरीक्षक विमलेश कुमार देवांगन के नेतृत्व में यातायात पुलिस जशपुर द्वारा हाइवे पेट्रोलिंग के साथ मिलकर लगातार नेशनल हाइवे 43 में राहगीरों को यातायात नियमों की जानकारी दी जा रही है।इसका उद्देश्य आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना व दुर्घटनाओं में कमी लाना है। यातायात पुलिस द्वारा राहगीरों से संवाद कर सीधे गुड सेमिरिटेंन कानून के बारे में भी जागरूक किया जा रहा है, की इस कानून के दुर्घटनाओं में घायलों की मदद करने वाले व्यक्ति को किसी भी प्रकार की कानूनी प्रक्रिया से नहीं गुजरना नहीं पड़ेगा,साथ ही शासन द्वारा उक्त व्यक्ति को इनाम का भी प्रावधान है।
अतः जशपुर पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है, यातायात नियमों का पालन करे, आस पास किसी भी प्रकार की दुर्घटना हाने पर घायलों की मदद कर, नजदीकी थाने व अस्पताल में सूचित कर गुड सेमिरिटेंन का परिचय देवे।