ताजा खबरें

Police crime meeting : पुलिस अधीक्षक ने ली क्राईम मीटिंग,शिकायत एवं अन्य लंबित प्रकरणों के निराकरण के दिये निर्देश,अवैध शराब, गांजा,जुआ,सट्टा पर कड़ाई से रोक लगाने के साथ नियमित चेकिंग कार्यवाही करने को किया निर्देशित,,

जशपुर द प्राइम न्यूज़ : पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिले भर के थाना चौकी प्रभारी एवं राजपत्रित अधिकारियों की क्राइम बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, बैठक में जिले के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारी एवं थाना चौकी प्रभारी शामिल हुये।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा लंबित अपराध, चालान, मर्ग, शिकायत नाबालिग बच्चों के गुम प्रकरणों, की बारीकी से समीक्षा कर उक्त बच्चों को दस्तयाबी करने था प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए, इसके साथ ही उन्होंने एसटी, एससी प्रकरण की जानकारी लेकर लंबित राहत राशि को अविलंब निराकृत करने को कहा, वही मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सहित जिला प्रशासन से सामंजस्य बनाकर काम करने के निर्देश दिए,

इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक ने जिले के थाना चौकी में आने वाले आवेदकों की रिपोर्ट समय और एवं धैर्यपूर्वक सुनने कर त्वरित कार्यवाही करने को कहा उन्होंने जिले के सक्रिय गुण्डा बदमाशों पर लगाम रखने हेतु भी कड़ाई से कार्यवाही के
निर्देश दिए गए, उन्होंने प्रत्येक लंबित अपराधो की समीक्षा की ओर जल्द ही चालान पेश करने को कहा, इस दौरान उन्होंने जिले में अवैध शराब एवं गांजा विक्रय पर अंकुश लगाने,थानानचौकी परिसर को नियमित रूप से साफ-सफाई रखने एवं जप्त संपत्ति के निराकरण करने को भी कहा,

साथ ही महिला संबंधी अपराधों में तत्काल कार्यवाही,महिला सेल की शिकायतों का 7 दिवस में निराकरण करने के निर्देश दिए, गस्त ,पेट्रोलिंग प्रभावी रूप से करने और रोड एक्सीडेंट में कमी लाने हेतु यातायात व्यवस्था एवं सुरक्षात्मक उपाय करने निर्देशित किया गया।साप्ताहिक अवकाश सभी को नियमानुसार देने और अधीनस्थ अधिकारी, कर्मचारियों के वेलफेयर हेतु ध्यान देने थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया।

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पाण्डेय, एसडीओपी जशपुर राजेन्द्र सिंह परिहार, एसडीओपी कुनकुरी मनीष कुंवर, एसडीओपी बगीचा मो. अब्दुल अलिम खान, एसडीओपी पत्थलगांव मयंक तिवारी, रक्षित निरीक्षक विमलेश देवांगन एवं समस्त थाना चौकी प्रभारी, कार्यालयीन शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।

Rashifal