धमतरी : पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपराध की रोकथाम के लिए सख्त निर्देश दिए गए है,
इसी कड़ी में 28 अक्टूबर को विकाश कुमार जैन निवासी वार्ड क० 13 बाजार पारा नगरी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया था उसके निर्माणाधीन डोंगरडूला स्थित भवानी राईस मील से 1 नग लोहे का गडर / पोल कीमती करीबन 8000/-रू को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है कि रिपार्ट पर थाना नगरी में धारा 379 भादवि.कायम कर विवेचना में लिया गया था,रिपोर्ट दिनांक से ही अज्ञात आरोपी एवं चोरी गई मशरूका का पता तलाश की जा रही थी।
जिस पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के त्वरित कार्यवाही के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंभुरकर साहू के मार्गदर्शन में एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी नगरी मयंक रणसिंह के नेतृत्व में थाना नगरी के पेट्रोलिंग के दौरान संदिग्ध हालत में दो व्यक्ति शनिचरी बाजार में मिलने पर उपरोक्त दोनो व्यक्तियों से पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया गया,जो दोनों आरोपियों द्वारा दिनांक 24.10.22 के सुबह 10.00 बजे करीबन मोटर सायकल बजाज प्लेटिना क्रमांक सीजी 05 एजी 8590 में भवानी राईसमील डोंगरडूला जाकर घटना स्थल से 01 नग लोहे का गडर / पोल को चोरी कर आरोपी नरेश कुमार साहू द्वारा अपने घर में छुपाकर रखना बताया तथा मो०सा० को आरोपी आनंद सागर द्वारा अपने घर में रखना बताया दोनो आरोपियों से मोटर सायकल एवं लोहे का गडर मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया गया हैं तथा
आरोपी 01. नरेश कुमार साहू उर्फ बिल्लू पिता स्व० गैंदलाल साहू उम्र 35 साल साकिन वार्ड क. 13 दुर्गा चौक पुरानी बस्ती नगरी थाना नगरी जिला धमतरी
आनंद सागर सोम पिता रंजित सोम उम्र 28 साल साकिन वार्ड क० 13 दुर्गाचौक पुरानी बस्ती नगरी थाना नगरी जिला धमतरी को नगरी के धारा 379,34 भादवि. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।
उपरोक्त कार्यवाही में सउनि.एन. आर.साहू प्रधान आरक्षक रामकृष्ण साहू ,आरक्षक योगेश ध्रुव, डेनेश्वर बाबू टण्डन का विशेष योगदान रहा।