जशपुर द प्राइम न्यूज़ हाईवे पेट्रोलिंग की टीम के द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त लोगों की मदद कर सैकड़ों लोगों की जान अब तक बचाई जा चुकी है इस टीम के द्वारा लगातार लोगों को यातायात नियम के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके, इसके साथ ही दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनकर वाहन चलाने एवं यातायात नियमों का पालन करने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है,
https://theprimenews24.com/cyber-school-under-the-trust-campaign-by-jashpur-police-cyber-schools-are-being-set-up-across-the-district-to-avoid-cyber-crime-people-are-being-made-aware-through-mobile-police-s/
जानकारी के लिए बता दें छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय द्वारा दिनांक 19 सितंबर 2020 को जशपुर पुलिस को हाईवे पेट्रोल वाहन दान कर इसकी शुरुआत जिले में की गई थी जिसके बाद से लगातार नेशनल हाइवे 43 पर ग्राम खटंगा थाना दुलदुला से लेकर ग्राम झरगांव थाना जशपुर तक कुल 30 किलोमीटर के दायरे में हाईवे पेट्रोल का संचालन किया जा रहा है।
हाईवे पट्रोलिंग टीम द्वारा हाइवे के किनारे स्थित 54 ग्रामों में जागरूकता अभियान चलाकर ग्रामीणों को जागरूक किया गया साथ ही हाइवे में चलने वाले राहगीरों व वाहन चालकों को यातायात नियमों से संबंधित पम्प्लेट वितरण कर यातायात नियमों के संबंध में लगातार जागरूक किया जाता रहा है, ताकि दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके इसके अतिरिक्त गुड सेमेरिटन लॉ के संबंद्ध में लोगों को जागरूक कर दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करने हेतु आम नागरिकों को प्रोत्साहित किया जाता रहा है।हाइवे पेट्रोल टीम के द्वारा अब तक 99 हाइवे में दुर्घटना ग्रस्त घायलों को उपचार हेतु नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पहुँचाया गया है, जिससे कि समय पर उपचार होने से अधिकांश घायलों की जान बच सकी है।
इसके अतिरिक्त बीते दिनों हाईवे पेट्रोलिंग की टीम के द्वारा हाइवे पर पड़ी मिली मार्कशीट सहित अन्य महत्वपूर्ण फाइल मिलने पर स्वयं के प्रयास से सम्बंधित व्यक्ति तक पहुँचाकर मानवीय संवेदना का परिचय भी दिया था,
वहीं मोर हेलमेट मोर जशपुर अभियान के तहत पेट्रोलिंग टीम के द्वारा जिले में दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने हेतु जागरूक 1 जनवरी से 15 जनवरी तक हाइवे पर चलने वाले वाहन चालकों को हेलमेट के महत्व के बारे में जागरूक करते हुए, हेलमेट पहनने वाले आम नागरिकों को पुरुष्कृत कर अन्य नागरिकों को हेलमेट पहनने हेतु प्रोत्साहित किया गया था,
हाइवे पेट्रोल जे द्वारा लगातार 24×7 घंटे पेट्रोलिंग करते हुए हाइवे में यातायात बाधित होने पर तुरंत मौके पर पहुंच यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के अलावा हाइवे में,लोरो घाट जैसे अतिदुर्घटनाजन्य क्षेत्रों के अतिरिक्त,हाइवे में अन्यत्र भी वाहन दुर्घटना होने पर सर्वप्रथम पहुंच कर घायलों का प्राथमिक उपचार कर नजदीक स्वास्थ्य केंद्रों में पहुँचाकर घायलों की सहायता करते हुए, उनके परिजनों को खबर दी जाती है।