जशपुर पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर डी रविशंकर के दिशा-निर्देश व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री उमेश कश्यप के मार्गदर्शन तथा रक्षित निरीक्षक एवम्ं यातायात प्रभारी जशपुरश्री विमलेश देवांगन के नेतृत्व में यातायात पुलिस जशपुर द्वार शहर के बसटैण्ड, महाराजा चौक रणजीता चौक बाजार डाँड़ में फ्लैग मार्च निकाला। सड़क किनारे, एवम दुकानों के सामने बेतरतीब खड़े वाहनों ,जिनके कारण शहर की यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है ,को प्रथमतः समझाईस दी गई कि वे यातायात नियमों का पालन करते हुए अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल में ही पार्क करे अन्यथा उन पर यातायात नियमों के तहत वैधानिक कार्यवाही की जावेगी, साथ ही तीन सवारी मोटर सायकिल चालको को भी समझाईस दी गयी औऱ चेतावनी दी गयी कि भविष्य में तीन सवारी पाए जाने पर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी। साथ ही दुकान मालिको द्वारा अपने समानो को विक्रय के लिए बेतरतीब रखकर यातायात को प्रभावित करते है उनको भी समझाइश दिया गया।
यातायात पुलिस जशपुर नागरिकों से अपील करती है कि यातायात नियमों का पालन करें, जिससे कि दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
फ्लैग मार्च में यातायात पुलिस के साथ पुलिस लाइन जशपुर एवं सी ए एफ के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।