ताजा खबरें

POLICE : जिले के 21 गाँव मे चलित थाना जनचौपाल का हुआ आयोजन, आम नागरिकों को मानव तस्करी, एटीएम फ्रॉड, रोड एक्सीडेंट, सायबर अपराध, टोनही प्रताड़ना के संबंध में दी गई जानकारी, सुलेसा में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत् ”विश्वास कार्यक्रम“ का आयोजन किया गया….

जशपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क : जशपुर पुलिस द्वारा जिले के दूरस्थ अंचलो में लोगों को अंधविश्वास,मानव तस्करी सायबर अपराधों से बचने और जागरूक करने के उद्देश्य से विशेष अभियान के तहत विश्वास कार्यक्रम के अन्तर्ग चलित थाना, एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।

कार्यक्रम के बारे में जशपुर पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने द प्राइम न्यूज़ 24 को बताया कि रूरल पुलिसिंग“ को बढ़ाये जाने की आवश्यकता के मद्देनजर जिले के थाना चौकी के ग्रामों में जाकर स्थानीय ग्राम प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों के साथ सार्वजनिक स्थानों पर बैठकर गांव की समस्या, विवाद एवं शिकायतों के संबंध में जानकारी लेकर उनका निराकरण करने का प्रयास करना अत्यंत आवश्यक हैै।

उन्होंने बताया कि अज्ञानतावश लोग ऐसे अपराध कर बैठते हैं जिनकी वजह से परिवार के अन्य लोगों को भी बेवजह खामियाजा भुगतना पड़ जाता है. इसके लिए पुलिस विभाग ने सामाजिक सरोकार के तहत विश्वास कार्यक्रम शुरू किया है. गांवों में पहुंच कर लोगों को जागरूक करने से पुलिस के प्रति भरोसा सुदृढ़ करने  के साथ ग्रामीणों को भी परेशानियों से बचने में मदद मिलेगी.

उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में जिले बगीचा जनपद के ग्राम सुलेसा में विश्वास कार्यक्रम में जशपुर विधायक विनय भगत की उपस्थिति में आयोजित किया गया, उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को मानव-तस्करी, एटीएम फ्रॉड, रोड एक्सीडेंट, पॉक्सो एक्ट, ऑनलाईन ठगी, सायबर अपराध से संबंधित जानकारी, टोनही प्रताड़ना के बारे में बताया गया, साथ ही लोगों की समस्याओं को मौके पर सुनकर उनका निराकरण करने का प्रयास किया गया। साथ ही लॉटरी व ईनाम मिलने के मैसेज व फर्जी काल पर विश्वास न करें, इनके प्रलोभन में न फंसे जमीन विवाद, शराब बनाने तथा उससे होने वाले दुष्परिणाम, सर्पदंश, बिजली गाज, मानव तस्करी के संबंध में विस्तृत जानकारी ग्रामीणों को देते हुये समझाईस दिया गया। इसे साथ ही ग्राम में बाहर से आने वाले लोगों की पहचान कर तत्काल पुलिस को अवगत कराने के लिए बताया गया, साथ ही लोगों ने इस कार्यक्रम को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त की।

उन्होंने बताया कि जशपुर जिले के सभी 21 थाना चौकी क्षेत्रांतर्गत ग्राम- अंबाकछार, लोटापानी, कस्तुरा, साहीडांड़, टांगरडीह, पाकरगांव, मयूरनाचा, पुराईनबंध, बरटोली, कवई, हराईपाठ, कांपा, कांची, भेलवां, केसरा, पोरतेंगा, हल्दीमुंडा, घोघर, किनकेल में ग्राम चौपाल चलित थाना लगाया गया जिसमे ग्राम सरपंच, पंच, ग्राम प्रमुख एवं ग्रामीणजन सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए। लोगों ने इस कार्यक्रम को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त की। पुलिस एवं आम जन में एक-दूसरे के प्रति विष्वास एवं सहयोग की भावना भी जताई।

इस दोरान पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में आज भी झाड़फूंक का सहारा लेना काफी दुखद पहलू है. गांव गांव में सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच हो जाने बाद भी नीमहकीमों की सेवाएं लेने से दोहरा नुकसान उठाना पड़ जाता है. उन्होंने कहा कि जशपुर जिले में लोगों की अज्ञानता की वजह मानव तस्करी के अपराधों को बढ़ावा मिल रहा है. ठगी करने वाले लोगों के संबंध में यदि समय रहते पुलिस से सम्पर्क कर लिया जाऐ तो उनकी सच्चाई की जानकारी मिल सकती है.

Rashifal