Police : जशपुर पुलिस ने समंस वारंट तामीली हेतु चलाया विशेष अभियान, पुलिस टीम ने एक दिवस के भीतर 396 समंस वारंट एम गिरफ्तारी वारंट किये तामील,,,

जशपुर : जिला पुलिस जशपुर द्वारा समंस, वारंट तामीली हेतु चलाया गया अभियान, इस अभियान के दौरान पुलिस की टीम ने 1 दिवस के भीतर 283 समंस, 108 जमानती वारंट एवं 5 गिरफ्तारी वारंट किया गया तामील।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जशपुर जिले के विभिन्न थाना चौकी क्षेत्रांतर्गत विभिन्न न्यायालय से समंस, जमानती वारंट एवं गिरफ्तारी वारंट तामीली हेतु प्राप्त हुये थे, जिसे टीम बनाकर 28 जून को अभियान चलाकर तामील कराया गया। जशपुर पुलिस की टीम के द्वारा रायगढ़ अंबिकापुर सहित आसपास के जिलों में समंत एव जमानती वारंट तामील किए गए, पुलिस द्वारा इस हेतु विशेष अभियान चलाया गया था जिसमें 1 दिन में ही पुलिस टीम ने 396 समंत और वारंट तामील किए गए हैं

मिली जानकारी के अनुसार थाना सिटी कोतवाली जशपुर द्वारा समंस-34, जमानती वारंट-6, चौकी मनोरा द्वारा समंस-19, जमानती वारंट-2, चौकी लोदाम समंस-11, जमानती वारंट-3, थाना आस्ता समंस-5, थाना दुलदुला समंस-3, जमानती वारंट-1, थाना कुनकुरी समंस-35, जमानती वारंट-26, थाना तपकरा समंस-8, जमानती वारंट-2, चौकी करडेगा समंस-1, जमानती वारंट-2, थाना कांसाबेल समंस-7, चौकी दोकड़ा जमानती वारंट-1, गिर.वारंट-1, थाना पत्थलगांव समंस-27, जमानती वारंट-18, थाना फरसाबहार समंस-6, जमानती वारंट-01, गिर.वारंट-1, थाना बागबहार समंस-19, जमानती वारंट-10, चौकी कोतबा समंस-22, जमानती वारंट-3, गिर.वारंट-3, थाना तुमला समंस-6, जमानती वारंट-5, थाना बगीचा समंस-14, जमानती वारंट-6, चौकी पण्डरापाठ समंस-9, जमानती वारंट-8, थाना सन्ना जमानती वारंट-1, चौकी सोनक्यारी समंस-3, जमानती वारंट-01 एवं थाना नारायणपुर द्वारा समंस-54, जमानती वारंट-12 तामील कराया गया है।

Rashifal