◾ जिले में सड़क दुर्घटना रोकथाम एवं यातायात व्यवस्था बनाने हेतु मुंगेली पुलिस द्वारा की गई मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही
◾ विगत 05 दिनों में थाना/चौकी क्षेत्र में स्थान चिन्हांकन कर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कुल 352 प्रकरणों में समन शुल्क 112700/- रूपये की चालानी कार्यवाही की गई।
◾ तीन सवारी, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, अवैध पार्किंग पर की गई कार्यवाही।
जिला पुलिस मुंगेली द्वारा जिले में सड़क दुर्घटना रोकथाम एवं यातायात व्यवस्था बनाने रखने हेतु एक ओर जहां यातायात जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही भी की जा रही है।
इसी क्रम में सड़क सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु विगत 05 दिनों में थाना/चौकी प्रभारियो द्वारा अलग-अलग चौक-चौराहे, प्वाईंट्स का चिन्हांकन कर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कुल 352 प्रकरणों में कुल 112700/- समन शुल्क के रूप में किया गया है। जिसमें यातायात शाखा द्वारा 111 प्रकरणों में समन शुल्क 35300/- रूपये, थाना मुंगेली द्वारा 36 प्रकरणों में समन शुल्क 10800/- रूपये, थाना लोरमी द्वारा 67 प्रकरणों में समन शुल्क 24800/- रूपये, थाना पथरिया द्वारा 16 प्रकरणों में समन शुल्क 4800/- रूपये, थाना जरहागांव द्वारा 14 प्रकरणों में समन शुल्क 4200/- रूपये, थाना लालपुर द्वारा 09 प्रकरणों में समन शुल्क 2700/- रूपये, थाना फास्टरपुर द्वारा 17 प्रकरणों में समन शुल्क 5100/- रूपये, थाना सरगांव द्वारा 31 प्रकरणों में समन शुल्क 9500/- रूपये, थाना चिल्फी द्वारा 28 प्रकरणों में समन शुल्क 8600/- रूपये, चौकी खुड़िया द्वारा 19 प्रकरणों में समन शुल्क 5700/- रूपये, चौकी साकेत द्वारा 04 प्रकरणों में समन शुल्क 1200/- रूपये, की चालानी कार्यवाही की गई।
अपील:- जिला पुलिस मुंगेली आमजन से अपील करती है कि यातायात व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करे एवम यातायात नियमों का पालन करे।