जांजगीर चांपा : पुलिस द्वारा गुम इंसानो की बरामद करने हेतु
6 अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर तक विशेष अभियान चलाया गया इस विशेष अभियान के तहत कुल 209 गुम इंसानो को पुलिस की टीम के द्वारा सकुशल बरामद किया गया जिसमें जिसमें 3 बालक, 8 बालिका, 40 पुरूष एवं 158 महिला शामिल है,
पुलिस द्वारा गुम इंसानों की बरामद करने हेतु अलग-अलग टीमों का गठन किया गया था जिसमें 17 प्रधान आरक्षक एवं 34 आरक्षक शामिल थे, इसे साथ ही सभी टीमों का नोडल अधिकारी अनिल सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को बनाया गया था, इस दौरान पुलिस की तुम ने 9 राज्यों सहित छत्तीसगढ़ राज्य के 15 जिलों में से गुम इंसानों को बरामद किया है
साथी पुलिस ने इंसानों को बरामद करने के लिए आधुनिक तरीका भी अपनाया और वीडियो कॉलिंग के माध्यम से भी परिवार वालों से गुम हुए लोगों की बात कराई, गुम इंसान के सबसे पुराने प्रकरण वर्ष 2012 का भी दस्तयाब कर गुम इंसानों को उनके परिजनों से मिलाया गया, दस्तयाबी अभियान के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले टीम को नगद पुरुस्कार से भी सम्मानित किया गया,
इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिले में गुम इंसानो की दस्तयाबी हेतु 6 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक विशेष अभियान चलाया गया था जिसके तहत थाना जांजगीर से 25, चौकी नैला 11, थाना अकलतरा 28, थाना बलौदा 19, चौकी पंतोरा 02, थाना मुलमुला 12, थाना पामगढ़ 15, थाना नवागढ़ 26, थाना शिवरीनारायण 24, थाना बिर्रा 14, थाना बम्हनीडीह 01, थाना सारागांव 10 एवं थाना चांपा 22 कुल 209 गुम इंसानो की दस्तयाबी की गई
गुम इंसानों की दस्तयाबी हेतु जिले के सभी थाना एवं चौकी में अलग-अलग टीम का गठन किया गया था जिसके द्वारा 9 राज्यो एवं छत्तीसगढ़ राज्य के 15 जिलों से कुल 209 गुम इंसानो को दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की गई जिसमें 03 बालक, 08 बालिका, 40 पुरूष एवं 158 महिला को दस्तयाबी किया गया, सभी टीमों का नोडल अधिकारी अनिल सोनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को नियुक्त किया गया था
गुमशुदा का मोबाइल नंबर ज्ञात कर आधुनिक तकनीक का उपयोग कर वीडियो कॉलिंग के माध्यम से भी गुम इंसान को दस्तयाब किया गया साथ ही जिले के सबसे पुराने प्रकरण वर्ष 2012 के गुम इंसानों को उनके परिजनों से मिलाया गया
..टीम उड़ीसा, मध्यप्रदेश, झारखंड, जम्मू कश्मीर, तेलंगाना, बिहार, उत्तरप्रदेश, हिमांचल, और केरल भी भेजी गयी थी
विशेष अभियान में 17 प्रधान आरक्षक एवं 34 आरक्षकों को लगाया गया था, गुम इंसान दस्तयाबी के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले टीम को नगद पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया