ताजा खबरें

BJP पार्षदों को पुलिस ने उठायाः राजेश मूणत बोले- हम भेंट मुलाकात के विरोधी नहीं, पार्षदों को उठाना गलत बात।

 

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रायपुर पश्चिम विधानसभा में भेंट मुलाकात कर रहे है। भाजपा ने आरोप लगाया है कि, उनके पार्षदों को पुलिस ने घर से उठाया और थाने में बिठा दिया गया। इसके विरोध में पूर्व मंत्री राजेेश मूणत भी थाने पहुंचे और भेंट मुलाकात को लेकर तंज कसा।

 

 

बताया जा रहा है कि, काला गुब्बारे दिखाने के मामले में एक पार्षद को रामनगर चौकी में बैठाया गया था। जिसकी वजह से पूर्व मंत्री राजेश मूणत वहां पहुंचे थे। राजेश मूणत ने कहा कि, भेंट मुलाकात करने वाले करते रहे हमें कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन मेरे पार्षदों को घर से उठा लेना ये हास्यजनक बात है। अगर लोकतंत्र में भेंट मुलाकात करने आ रहे है, तो उस क्षेत्र का जनप्रतिनिधि आपसे कोई बात रखना चाह रहा है तो क्या बड़ी बात है। ना हमने काई घोषणा की और ना ही हम विरोध करना चाहते है। लेकिन पार्षदों को उठा लेना गलत बात है।

 

Rashifal

Verified by MonsterInsights