वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर डी. रविशंकर ने थाना कांसाबेल का आकस्मिक निरीक्षण किया गया,
निरीक्षण दौरान गंभीर अपराधिक मामले एवं अन्य लंबित अपराध का अविलंब निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया,
थाना का रिकार्ड, रख-रखाव, साफ-सफाई दुरूस्त रखने एवं खामियों को तत्काल पूर्ण करने के दिये निर्देश,
जप्ती माल का निराकरण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया,
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना में पदस्थ अधि./कर्मचारियों की समस्याओं को सुना गया।
जशपुर द प्राइम न्यूज़ : पुलिस अधीक्षक डी रविशंकर शुक्रवार को जिले के कांसाबेल का आकस्मिक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने में पंजीबद्ध गंभीर अपराधिक मामले का अविलंब निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही अन्य लंबित अपराधों का भी समयसीमा में निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया। थाना का रिकार्ड, साफ-सफाई दुरूस्त रखने एवं खामियों को तत्काल पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।
जप्ती माल का रख-रखाव एवं उसके निराकरण हेतु निर्देषित किया गया। थाना का लंबित अपराध, मर्ग की समीक्षा कर निराकरण करने हेतु कहा गया, साथ ही एक्सीडेंट के मामले में जप्ती माल का निराकरण हेतु कहा गया। निरीक्षण दौरान थाना में उपस्थित अधि./कर्मचारियों की व्यक्तिगत समस्याओं को सुना गया साथ ही उन्हें अपने स्वास्थ्य, घर परिवार का ध्यान रखने हेतु कहा गया, इस दौरान थाना प्रभारी कांसाबेल निरीक्षक एन.एल. राठिया एवं अन्य थाना स्टॉफ उपस्थित थे।