जशपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सोमवार को पुलिस अधीक्षक डी रविशंकर के द्वारा जिले में कार्य कर रहे बस एजेंट एवं ऑटो चालकों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए इस अवसर पर परिवहन विभाग, यातायात विभाग एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी रविशंकर ने ऑटो चालकों को संबोधित करते हुए कहा कि ऑटो वाहन की पार्किंग, सीटिंग व्यवस्था, वाहन के कागजात एवं शराब पीकर वाहन चलाने के नुकसान के संबंध में निर्देश दिए, साथ ही उन्होंने झारखंड एवं दूसरे प्रदेष से आकर जशपुर में ऑटो चलाने वालों का पुलिस व्हेरीफिकेशन करने के निर्देश दिये, उन्होंने वाहनों में रेडियमयुक्त प्रिंट में आईडी कार्ड को लगाने को कहा,
बस एजेंटों से चर्चा कर उन्हें बताया गया कि बस का टिकट का रेट शासन द्वारा तय किया गया, मानक तय दर पर टिकट भुगतान लिया जाये। वाहन दुर्घटना का मुख्य कारण ओव्हर स्पीड है, इस पर नियंत्रण आवष्यक है। कई बार वाहनों में तय संख्या से अत्यधिक सवारी रहते हैं, इस पर नियंत्रण करने हेतु कहा गया। स्कूली बच्चों एवं यात्रियों का परिवहन करने वाले वाहन ओव्हर स्पीड नहीं चलने हेतु कहा गया। वाहन चालकों को प्रतिबंधित जगह जैसे-अस्पताल, स्कूल, शहर के अंदर, न्यायालय के पास एवं अन्य महत्वपूर्ण जगहों में हॉर्न नहीं बजाने हेतु कहा गया। यात्रियों की संख्या को ध्यान में रखते हुये उस रूट पर बस एवं ऑटो का परिचालन निर्धारण किया जाये जिससे उनकी संख्या में अनावष्यक वृद्धि न हो एवं यातायात दबाव वृद्धि न हो। बस एजेंट एवं चालकों का व्हाट्सअप ग्रुप बनाया जा रहा है जिससे उनकी समस्या पर त्वरित कार्यवाही की जा सके।
बैठक में राजेन्द्र सिंह परिहार पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जशपुर, जिला परिवहन अधिकारी विजय निकुंज, सूबेदार सौरभ चंद्राकर एवं अन्य उपस्थित थे।
