ताजा खबरें

पुलिस ने छठ पूजा को लेकर रूट मैप किया जारी,भारी वाहनों का शहर में प्रवेश वर्जित, लोक आस्था छठ के इस पर्व को सुचारु ढंग से सम्पन्न कराने पुलिस ने पार्किंग एवं डायवर्सन व्यवस्था की भी व्यवस्था, 

 

जशपुर लोक आस्था का महापर्व छठ में जशपुर में यातायात व्यवस्था सुचारु रूप से संचालित हो इसके लिए पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी रविशंकर के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप के मार्गदर्शन में शहर की यातायात के लिए निर्देश जारी कर पालन करने की अपील की है

कोतवाली निरीक्षक श्री रविशंकर तिवारी ने बताया कि अधिकारियों के निर्देशानुसार दिनांक 19.11.2023 के समय 02:00 बजे से दिनांक 20.11.2023 के प्रातः 09:00 बजे तक वाहनों का डायवर्सन एवं परिवर्तित एवं वैकल्पिक मार्ग व्यवस्था की गईं है.भारी वाहनों का शहर में प्रवेश निषेध किया गया है.सन्ना रोड़ से महाराजा चौक की ओर आने वाली छोटी बड़ी वाहन हनुमान मंदिर तिराहा, बिरसा मुंडा चौक होते हुए गिरांग तिराहा की ओर जायेगी ।अस्पताल तिराहा की ओर से आने वाली सभी वाहन बालाजी मंदिर के सामने रोड़ से होते हुए पुरानी टोली रोड़ की ओर जायेगी।बस स्टैण्ड से महाराजा चौक की ओर जाने वाली सभी वाहन स्वीट्स पैलेस होते पुरानी टोली की ओर जायेगी।रायगढ़ रोड़ से आने वाली छोटी बड़ी वाहन गम्हरिया तिराहा, बॉयपास रोड, गिरांग तिराहा, जैन मंदिर तिराहा, बिरसा मुंडा चौक होते हुए सन्ना रोड़ की ओर जायेगी।

रायगढ़ रोड़ की ओर जाने वाली छोटी बड़ी वाहन गिरांग तिराहा, बॉयपास रोड, गम्हरिया तिराहा
होते हुए रायगढ़ रोड़ की ओर जायेगी।

उन्होंने बताया कि बस स्टैण्ड से रणजीता स्टेडियम की ओर जाने वाले छोटी वाहन कार, जीप, बस आदि नीचे तालाब रोड, पुरानीटोली रोड़ से जावेगी ।

इसके अतिरिक्त छठ पर्व दौरान वाहनों की पार्किंग व्यवस्था
लक्ष्मी गुड़ी मंदिर,बीएस मार्केट
बालाजी मंदिर के सामने
कांग्रेस भवन के सामने सुनिश्चित की गईं है.

ब्रेकिंग न्यूज़  : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पहुंचे कुरडेग,भाजपा के परिवर्तन यात्रा में हुए शामिल, झमाझम बारिश के बावजूद लोगों की उमड़ी भीड़, सीएम विष्णुदेव साय ने कही बड़ी बात…….

Rashifal