Police : पुलिस कप्तान ने यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने, सड़क हादसों में कमी लाने,दुर्घटना जनक क्षेत्रों एवं प्रमुख मार्गों का किया निरीक्षण दिए आवश्यक दिशा निर्देश,,,,

पुलिस अधीक्षक जशपुर राजेश अग्रवाल द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं यातायात प्रभारी के साथ मिलकर यातायात व्यवस्था का जायजा लेकर संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया,

यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने एवम रोड एक्सिडेंट के रोकथाम हेतु एक्सिडेंटल प्वाइंट एवं महत्पूर्ण मार्गो का किया गया निरीक्षण,

भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पार्किंग ,नो पार्किंग, गति सीमा का बोर्ड लगाने एवं रोड किनारे दुबारा सफेद री-मार्किंग करने के दिए निर्देश,

राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माणाधीन अधूरे कार्यों को शीघ्र पूरा करने एवं लोरो घाट में रोड एक्सीडेंट में कमी लाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

जशपुर द प्राइम न्यूज़ : पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल ने बुधवार को शहर के मुख्य मार्गों मैं यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने साथ ही दुर्घटना जनक क्षेत्रों का निरीक्षण किया इस दोरान मुख्य नगरपालिका अधिकारी जशपुर एवं यातायात शाखा प्रभारी के साथ जशपुर शहर में पैदल चलकर यातायात व्यवस्था का जायजा लिया गया एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी को दुकानों के बाहर रोड तक रखे हुए सामानों के कारण यातायात व्यवस्था बाधित होने से आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

पुलिस अधीक्षक जशपुर द्वारा चिन्हांकित नो पार्किंग जोन-बाला साहेब देशपांडे पार्क के पास, जिला अस्पताल के सामने, बालाजी मंदिर के सामने, महाराजा चौक, इंटरनेशनल स्टोर के सामने, स्वीट पैलेस होटल के सामने नो पार्किंग बोर्ड लगाने हेतु संबंधितों को निर्देशित किया गया,

जशपुर शहर में रोड किनारे मार्किंग की गई सफेद पट्टी को दुबारा रीमार्किंग कराने हेतु निर्देशित किया गया, शहर के मुख्य स्थानों में गतिसीमा बोर्ड लगाने हेतु निर्देशित किया गया। शहर में पूर्व से निर्धारित ऑटो स्टैंड को चिन्हांकित करने हेतु कहा गया, साथ ही गिरांग तिराहा पर यातायात जवानों की ड्यूटी के लिये बूथ निर्माण करने हेतु संबंधितों को निर्देशित किया गया।

राष्ट्रीय राजमार्ग पर अनुभागीय अधिकारी संजय दिवाकर को गिरांग तिराहा पर प्रकाष व्यवस्था बनाने, तिराहा पर ट्रैफिक जंक्षन का निर्माण अतिशीघ्र निर्माण कराने हेतु निर्देशित किया गया।

राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ग्राम काईकछार स्थित मनसा देवी मंदिर के सामने अधूरे कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने एवं चारों ओर सुरक्षात्मक टेप तत्काल लगाने हेतु निर्देशित किया गया।

राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित लोरो घाट के गार्ड वाल्व की उंचाई बढ़ाने, रिटेनिंग वाल्व को डबल लेयर पर कराये जाने, प्रकाश व्यवस्था बनाये जाने, घाट पर वाहनों की गति पर नियंत्रण हेतु रेडियमयुक्त ड्रम लगाये जाने के निर्देश दिये गये।

राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित पतराटोली तिराहा पर रेडियमयुक्त ड्रम लगाने, आटो पार्किंग को दुलदुला रोड पर हाईवे से दूर लगाने एवं दुलदुला थाना प्रभारी को प्रति दिवस 1 प्रधान आरक्षक 1 आरक्षक को शाम 4 बजे से रात्रि 9 बजे तक ड्यूटी लगाकर यातायात व्यवस्था बनाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

इस दौरान प्रतिभा पाण्डेय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर, राजेन्द्र सिंह परिहार एस.डी.ओ.पी. जशपुर, संजय दिवाकर अनुविभागीय अधिकारी राष्ट्रीय राजमार्ग उप संभाग कुनकुरी, सुश्री ज्योत्सना टोप्पो मुख्य नगरपालिका अधिकारी जशपुर, निरीक्षक रविशंकर तिवारी थाना प्रभारी जशपुर, निरीक्षक ओ.पी. कुजूर थाना प्रभारी दुलदुला एवं यातायात प्रभारी सौरभ चंद्राकर उपस्थित थे।

Rashifal