ताजा खबरें

Police : पुलिस विभाग के तीन अधिकारी कर्मचारी हुए सेवानिवृत्त,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने साल श्रीफल देकर किया सम्मानित दी भावभीनी विदाई,

जशपुर द प्राइम न्यूज़ : पुलिस विभाग में अपनी सेवा देने के बाद रिटायर्ड हुए 3 पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों को पुलिस विभाग द्वारा सम्मान समारोह आयोजित कर भावभीनी विदाई दी गई, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित इस सम्मान समारोह में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पांडेय एवं एसडीओपी राजेंद्र सिंह परिहार सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे,

पुलिस अधीक्षक कार्यालय जशपुर में शनिवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया था इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पांडेय ने उप निरीक्षक तरसिला कुजूर, प्रधान आरक्षक शबुधनाथ राम भगत, प्रधान आरक्षक अमर तिग्गा एवं स्वीपर के पद से छेदीलाल चुहूटेल द्वारा 62 वर्ष की अधिवार्षिकी पूर्ण करने पर सेवानिवृत्त हुए अधिकारियों कर्मचारियों को शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह प्रदाय कर उनके उज्जवल भविष्य एवं अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनाएं देते हुए भावभीनी विदाई दी गई।

आप को बता दें ग्राम दीपा टोली की थाना कुनकुरी क्षेत्र की रहने वाली तरसिला कुजूर वर्ष 1989 में जिला ग्वालियर तत्कालीन अविभाजित मध्यप्रदेष राज्य में महिला आरक्षक के पद पर नियुक्ति होने के पश्चात वर्ष 1997 में प्र.आर. के पद पर पदोन्नत हुई, वर्ष 1999 तक जिला ग्वालियर में अपनी सेवा दी, उसके बाद जिला जशपुर का निर्माण होने पर स्थानांतरण में जिला जशपुर आई एवं थाना कुनकुरी, थाना जशपुर में अपनी सेवायें दी। वर्ष 2009 में प्र.आर. से सहायक उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नति होने पर जिला सूरजपुर में अपनी सेवा दी, उसके बाद स्थानांतरण पर वापस जिला जशपुर आकर रक्षित केन्द्र जशपुर स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में कार्य करने के दौरान वर्ष 2020 में उप निरीक्षक के पर पदोन्नति हुई एवं दिनांक 30 अप्रैल को सेवा निवृत्त हुई। है।

गृह ग्राम बिमड़ा थाना बगीचा के रहने वाले बुधनाथ भगत वर्ष 1982 में जिला ग्वालियर तत्कालीन अविभाजित मध्यप्रदेश राज्य में आरक्षक के पद पर नियुक्ति होने के पष्चात् वर्ष 1989 तक उक्त जिले में अपनी सेवायें दिये। उसके बाद स्थानांतरण पर जिला शहडोल में वर्ष 1999 तक सेवा दिये, वर्ष 1999 में जिला शहडोल से जिला जशपुर स्थानांतरण होने पर जशपुर आये और जिले के थाना नारायणपुर, बगीचा, बागबहार, चौकी सोनक्यारी, चौकी पण्डरापाठ में पदस्थ रहकर दिनांक 30 अप्रैल को प्रधान आरक्षक के पद से सेवा निवृत्त हुये।

ग्राम बिरोपानी थाना जशपुर के रहने वाले अमर तिग्गा वर्ष 1979 में जिला जगदलपुर (बस्तर) तत्कालीन अविभाजित मध्यप्रदेश राज्य में आरक्षक के पद पर नियुक्ति होने के पश्चात वर्ष 1989 तक बस्तर के थाना चारामा, गीदम दंतेवाड़ा एवं अन्य विभिन्न थानों में पदस्थ रहें। वर्ष 1989 में जिला दंतेवाड़ा से जिला बिलासपुर स्थानांतरण होने पर वर्ष 1993 तक जिला बिलासपुर में अपनी सेवायें दिये, उसके बाद बिलासपुर से रायगढ़ एवं वर्ष 1996 से जशपुर जिले में पदस्थ रहकर दिनांक 30 अप्रैल को प्रधान आरक्षक के पद से सेवा निवृत्त हुये।

गृह ग्राम शनिचरी बाजार बिलासपुर के रहने वाले छेदीलाल चुहूटेल वर्ष 1984 में पुलिस विभाग में स्वीपर के पद पर भर्ती होकर जिला बिलासपुर में वर्ष 1994 तक अपनी सेवायें दिये, उसके बाद स्थानांतरण पर रक्षित केन्द्र जशपुर आये और वर्ष 1994-1995 तक रक्षित केन्द्र जशपुर में अपनी सेवायें दिये, वर्ष 1995 में जषपुर से जिला बिलासपुर में संबद्ध होने पर अपनी सेवायें बिलासपुर में दिय एवं दिनांक 30 अप्रैल को अपने पद से सेवानिवृत्त हुये।

विदाई समारोह में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पाण्डेय, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जशपुर राजेन्द्र सिंह परिहार,रक्षित निरीक्षक जशपुर विमलेश कुमार देवांगन सहित जिला पुलिस कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

VIDEO : गौ हत्या के विरोध में सड़क में उतरे सैकड़ों पदयात्री,धर्मसभा में उठी गौ माता को राज्य माता का दर्जा देने की मांग,आचार्य राकेश ने अल्प संख्यकों को दी बहुसंख्यकों के आस्था व विश्वास का सम्मान करने की नसीहत,वहीँ कुमार विजय आदित्य सिंह जूदेव कि दो टुक,,,,

Rashifal