पुलिस महानिरीक्षक राम गोपाल गर्ग एवं पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी रविशंकर के दिशा-निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कश्यप के मार्गदर्शन पर एवं यातायात प्रभारी विमलेश देवांगन रक्षित निरीक्षक के नेतृत्व में आज दिनांक 15/06/ 2023 को यातायात पुलिस जशपुर हाईवे पेट्रोलिंग द्वारा नेशनल हाईवे 43 बाला छापर तिराहा के पास दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाकर वाहन चलाने, गति सीमा में रहते हुए, वाहन का कागजात साथ रखना एवं यातायात नियमों के पालन के संबंध में समझाइश देते हुए पांपलेट वितरण किया गया ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाया जा सके ।
उक्त जागरूकता अभियान में हाईवे पेट्रोलिंग के प्रधान आरक्षक अनुज एक्का एवं अन्य यातायात स्टाफ का विशेष योगदान रहा।