ताजा खबरें

राजनीति : प्रदेश में धरना प्रदर्शन पर सख्ती के खिलाफ भाजपा 16 मई को करेगी जेल भरो आंदोलन, सांसद ने कहा कुशासन और नाकामियों को छिपाने के लिए तानाशाही रवैया अपना रही है, कांग्रेस सरकार,,,,

जशपुर द प्राइम न्यूज़ : प्रदेश सरकार के धरना,प्रदर्शन और रैली के आयोजन के लिए प्रशासन द्वारा पूर्वानुमति लेने संबंधी आदेश के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी 16 मई को प्रदेश भर में जेल भरो आंदोलन चलाएगी।

Police : पुलिस विभाग के तीन अधिकारी कर्मचारी हुए सेवानिवृत्त,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने साल श्रीफल देकर किया सम्मानित दी भावभीनी विदाई,

जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र की संसद सदस्य श्रीमती गोमती साय ने बताया कि छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार,अपने तीन साल के कुशासन और नाकामियों को छिपाने के लिए तानाशाही रवैया अपना रही है। उन्होनें कहा कि भाजपा,हर स्तर पर इस काले कानून का कडा विरोध करेगी। उन्होनें बताया कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में शासन प्रशासन स्तर पर होने वाली व्यवस्थागत और संस्थागत त्रुटियों का विरोध करना और अपने अधिकारों के लिए कानून के दायरे में रह कर शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन करना हर नागारिक का संवैधानिक अधिकार है। इसे एक आदेश जारी कर कोई भी सरकार,नहीं छिन सकती है।

Breaking jashpur : घर से बिना बताए गुम हुई 17 साल की नाबालिग बालिका को पुलिस की टीम ने हिमाचल प्रदेश से सकुशल किया बरामद, सौंपा परिजनों को,परिजनों को बिना बताए चली गई थी हिमाचल प्रदेश,,,,

छत्तीसगढ़ खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष कृष्ण कुमार राय ने कहा कि भूपेश सरकार द्वारा जारी आदेश पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी द्वारा देश में लादे गए आपातकाल को वापस लाने के समान है। उन्होनें कहा कि भूपेश सरकार,विधानसभा चुनाव 2018 के दौरान मतदाताओं से किए गए झूठे वायदों के बोझ में बुरी तरह से दबी हुई है। चुनाव के समय जारी किए गए घोषणा पत्र को आधार बना कर विभिन्न सरकारी कर्मचारी संगठनों के साथ सामाजिक संगठन रायपुर से लेकर जशपुर तक धरना प्रदर्शन व आंदोलन कर,सरकार पर वायदा पूरा करने का दबाव बना रही है। इससे छत्तीसगढ़ सरकार विचलित नजर आ रही है। सरकार के खिलाफ बन रहे महौल से घबरा कर,मुख्यमंत्री इस तरह के आदेश निकाल रहें हैं।

Good news : पुलिस प्रधान आरक्षक की सतर्कता से वापस माता पिता की गोद में पहुंचा तीन साल का मासूम श्रेयांश,इस तरह घर से निकल कर भटक रहा था शहर की सड़को में,परेशान अभिभावक हो रहे थे हलाकान,बेटे को देखते ही छलक पड़े आंसू

उन्होनें कहा कि ढाई ढाई साल के मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के बीच चल रहे टकराव ने सरकार की स्थिति बदतर कर दी है। कांग्रेस को अपनी जमीनी हकीकत से अच्छी तरह से वाकिफ है। इसीलिए,उठ रहे विरोध के आवाज को दबाने के लिए अलोकतांत्रिक तरीके अपना रही है। जिला पंचायत जशपुर की अध्यक्ष श्रीमती रायमुनि भगत ने कहा कि केन्द्र सरकार की योजनाओं के तहत मिलने वाले फंउ से निर्माण व विकास कार्यो का उद्घाटन व शिलन्यास कर अपना चेहरा चमका रहें हैं। लेकिन जनता,असलियत अच्छी तरह से जान रही है।

CRIME : मानव तस्करी मामले में आरोपी महिला को पुलिस ने दिल्ली किया गिरफ्तार,नाबालिक सहित युवती को अपने साथियों के साथ मिल कर नौकरी दिलाने के नाम पर दिल्ली ले जाकर प्लेसमेंट कैंप में बेच दिया था, मामले में पूर्व में दो आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार,,,

प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से जिला भाजपा अध्यक्ष रोहित साय, जिला पंचायत अध्यक्ष रायमुनि भगत, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नरेश नंदे, जिला महामंत्री भाजपा ओमप्रकाश सिन्हा नगरपालिका उपाध्यक्ष राजू गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष रूपेश सोनी, जिला मंत्री देवधन नायक, मीडिया प्रभारी फैज़ान सरवर खान, डीडीसी शांति भगत, विजय सहाय,शारदा प्रधान, सज्जू खान, मानू सोनी, दीपक गुप्ता, राजा सोनी, नीतू गुप्ता, निखिल गुप्ता, आशु राय, प्रतिमा भगत, कृपा शंकर भगत एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल को दी गई विदाई अधिकारी कर्मचारियों ने स्मृति चिन्ह देकर दी शुभकामनाएं, पुलिस अधीक्षक के कार्यकाल में 100 से अधिक गुम इंसान किये दस्तयाब, विश्वास कार्यक्रम चला कर युवाओं को फिटनेस और खेल के प्रति किया जागरूक, महिला अपराध में कमी के लिए चलाया अभियान,,,

VIDEO : गौ हत्या के विरोध में सड़क में उतरे सैकड़ों पदयात्री,धर्मसभा में उठी गौ माता को राज्य माता का दर्जा देने की मांग,आचार्य राकेश ने अल्प संख्यकों को दी बहुसंख्यकों के आस्था व विश्वास का सम्मान करने की नसीहत,वहीँ कुमार विजय आदित्य सिंह जूदेव कि दो टुक,,,,

Rashifal