जशपुर नगर, द प्राइम न्यूज न्यूज। जशपुर के दिव्यांग प्रशिक्षण केंद्र में दिव्यांग बालिकाओं से दुष्कर्म,छेड़छाड़ और मारपीट की शर्मनाक और अमानवीय घटना के उजागर होने के बाद मामले को लेकर नित नए खुलासे हो रहे हैं।
भाजपा का आरोप है कि दिव्यांग केंद्र लंबे अरसे से शराबखोरी का अड्डा बना हुआ था। रविवार को घटना के विरोध में आयोजित धरना प्रदर्शन के बाद मीडिया से बात करते हुए भाजयुमो के प्रदेश कार्य समिति के सदस्य नितिन राय ने गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि खनिज न्यास निधि से संचालित हो रहे दिव्यांग केंद्र को कुछ अफसर अपने आकाओं की सेवा के लिए शराब खोरी का अड्डा बना दिए थे। उनका आरोप है कि केंद्र के केयर टेकर और चौकीदार,बच्चों की सेवा की जगह,अफसरों के घरों में ड्यूटी बजाया करते थे। यही कारण है कि कर्मचारियों का हौसला बढ़ा और उन्होंने इस तरह की शर्मनाक और अमानवीय घटना को अंजाम देने का दुःसाहस दिखाया। भाजयुमो ने राजीव गांधी शिक्षा मिशन के समन्वयक पर भ्र्ष्टाचार के गम्भीर आरोप लगाते हुए,विभाग में हुई सामग्री खरीदी का हिसाब मांगने की बात भी कही है।
नार्को टेस्ट की मांग भी
मीडिया को दिए गए बयान में नितिन राय ने गिरफ्तार आरोपितों के नार्को टेस्ट की मांग भी की है। नितिन ने दिव्यांग केंद्र में अन्य बच्चियों से यौन उत्पीड़न की आशंका जताई है। उनका कहना है दिव्यांग केंद्र जब ग्रामीण अंचल में संचालित था,उस दौरान भी इस तरह की हरकत की गई थी। लेकिन शिकायत को दबा दिया गया था।