ताजा खबरें

भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिले प्रबल प्रताप सिंह जूदेव,जनजातीय विषयों, राष्ट्रवाद, हिन्दू घर वापसी, धर्मांतरण ओर हुई चर्चा, पढ़िए इस शिस्टाचार भेंट में ओर क्या हुआ,,,,

जशपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क : छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश मंत्री व अखिल भारतीय घरवापसी के प्रमुख प्रबल प्रताप सिंह जूदेव का गत दिवस भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बंगलुरू दक्षिण से सांसद तेजस्वी सूर्य से शिस्टाचार भेंट हुआ। भेंट के दौरान अनेक विषयों पर चर्चा हुई जिसमें जनजातीय विषयों, राष्ट्रवाद, हिन्दू घर वापसी, धर्मांतरण प्रमुख विषय थे। प्रबल प्रताप ने चर्चा के दौरान बताया कि उनका जीवन राष्ट्र व हिन्दूत्व को समर्पित है और इसके लिए वो धर्मांतरित हुए लोगों का पैर धोकर हिन्दू धर्म मे घर वापसी करा रहे हैं जो उनके पिताजी स्व दिलीप सिंह जूदेव ने इस राष्ट्रीय निर्माण कार्य का शुभारंभ किया था।

https://theprimenews24.com/video-more-auto-more-jashpur-campaign-started-it-is-mandatory-for-the-auto-drivers-to-be-in-the-prescribed-uniform-and-numbering-all-the-autos-with-full-details-also-the-superintendent-of-poli/

 

साथ ही वनवासी क्षेत्रो में जनजाति समाज को उनके सनातन संस्कृति के प्रति जागरूक एवं संगठित करने का भी कार्य कर रहे हैं, युवाओं को लगातार राष्ट्रवाद के प्रति समर्पित होने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। प्रबल प्रताप ने आगे बताया कि वर्तमान मे विशेष कर जनजाति क्षेत्रो में हिन्दू युवाओ के मस्तिष्क को भ्रष्ट करके उनका ब्रैन वाश कर उन्हें राष्ट्र विरोधी बनाने का कुचक्र *कन्वर्शन माफिया* षड्यंत्र रच रहीं है उसके लिए नशा और धर्मांतरण का जहर फैलाया जा रहा।

https://theprimenews24.com/tangargaon-steel-plant-when-there-was-no-diversion-of-land-on-what-basis-was-the-public-hearing-being-organized-serious-question-raised-in-the-tangargaon-steel-plant-case-villagers-sitting-o/

गव और गांजा तस्करी से हिन्दू विरोधी कार्य हो रहे हैं और उसका डट कर मुकाबला व विरोध वे और उनकी टीम कर रही हैं। आगे प्रबल प्रताप ने बताया कि उनकी टीम के अधिकांश सदस्य युवा हैं, और युवाओं के ऊर्जा का उपयोग राष्ट्रवाद और हिंदुत्व के कल्याण हेतु हो रहा हैं। भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य ने प्रबल प्रताप के हिंदुत्व व राष्ट्रवाद के लिए कर रहे कार्यो से खासे प्रभावित नजर आए और प्रबल प्रताप के कार्यो की प्रशंसा किये।

https://theprimenews24.com/breaking-jashpur-the-police-arrested-the-absconding-accused-in-the-rape-case-of-an-elderly-woman-seeing-the-woman-alone-in-the-house-the-incident-was-executed/

तेजस्वी ने कहा कि प्रबल जी जनजाति क्षेत्र से आते हैं और वो छत्तीसगढ़ सहित खासकर उड़ीसा, झारखंड, मध्यप्रदेश के जनजाति क्षेत्रो में हिंदुत्व और राष्ट्रवाद के लिए लगातार काम कर रहे हैं और पूरी युवा मोर्चा टीम उनके साथ है इस राष्ट्र निर्माण के कार्य मे। तेजस्वी सूर्य ने प्रबल प्रताप को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप लगातार युवाओं को जोड़ने का कार्य और धर्मांतरण रोकने का कार्य करते रहिये हमारा सहयोग हमेशा आपके साथ रहेगा। इस प्रकार दो युवाओं के सकारात्मक मिलन से माहौल हिन्दुत्वमय और राष्ट्रवाद से ओत प्रोत हो गया।

Rashifal