टांगरगांव मामले को प्रबल ने बताया सरकारी अनुदान हड़पने की साजिश,स्टील प्लांट मामले में बढ़ने लगा तकरार

SHARE:

जशपुर नगर द प्राइम न्यूज नेटवर्क। जमीन दलालों एवम कंपनी में शामिल शेयर धारकों ने एक बड़ी सोची समझी रणनीति के तहत कांसाबेल के टांगर गांव में स्टील प्लांट खोलकर सरकारी अनुदान जो करीब 50% तक मिलती है उसे हड़पने की गंदी साजिश रची है जिसमें कुल दो सौ लोगों को प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार देने की बात की जा रही है।
प्रबल प्रताप ने बताया कि घोर करोना काल में जब पूरा भारत बंद था तब जुलाई 20 में 15 लोगों ने एक एक लाख के अंशदान से एक कंपनी बनाकर सरकारी सब्सिडी हड़पने की साजिश रची गई। यह अनुदान अनुमानतः लगभग दो तीन सौ करोड़ मिलनी है इसलिए आननफानन में कुछ दलालों को आगे रखकर यह खेल खेला जा रहा है। पर्यावरण अधिकारियों द्वारा बिना लोगों जन सर्वेक्षण के ऑफिस में बैठकर संवेदनशील ऐसे क्षेत्र में जो हाथी विचरण क्षेत्र है और जिसे एलिफैंट कॉरिडोर बनाया जाना प्रस्तावित है स्टील प्लांट के लिए सहमति प्रदान करने की साजिश घोर चिंता का विषय है।इसकी जांच होनी चाहिए। आदिवासियों के शोषण का मार्ग प्रशस्त कर उन्हें जल जंगल जमीन से वंचित करने की साजिश रचने वालों को बक्शा नहीं जायेगा। स्टील प्लांट एवम थर्मल प्लांट के लिए पानी की उपलब्धता पर बिना विचार किए बरसाती नाले के भरोसे कारखाने को सहमति प्रदान करने वाले अधिकारी संज्ञान लें उनके कारनामों को भी उजागर किया जाएगा कि किस लालच में सहमति दी गई। फॉरेस्ट विभाग अवगत है कि वह क्षेत्र हाथी विचरण क्षेत्र है इसका प्रमाण हाथियों द्वारा जान माल की क्षतिपूर्ति के रूप में दिया जाने वाला मुआवजा है।क्या जंगल विभाग ने अपनी सहमति दी है । किस लालच एवम परिस्थितियों में 4 अगस्त को आनन फानन में जन सुनवाई की जा रही है।जबकि कलेक्टर ये जानते हैं कि इस क्षेत्र की जनता की प्राथमिकता क्या है। उन्होंने मांग कि शीघ्र अति शीघ्र इस जन सुनवाई को निरस्त कर सब्सिडी घोटालेबाजों एवम जमीन दलालों से जशपुर की जनता को निजात दिलवाई जाए एवम जशपुर क्षेत्र की हरियाली एवम खुशहाली कायम रखी जाए।
उन्होंने चेतावनी दी कि अगर यह जन सुनवाई निरस्त नहीं की गई तो 4 अगस्त को टांगर गांव में जन सुनवाई का पुरजोर विरोध किया जायेगा और किसी भी शर्त पर जशपुर के पर्यावरण को हानि पहुंचाने वाली साजिश को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा ।जन आक्रोश की जिम्मेवार प्रशासन होगी।

theprimenews24
Author: theprimenews24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सबसे ज्यादा पड़ गई

श्री राम नवमी जन्मोत्सव पर अष्ट प्रहरी का आयोजन, भव्य कलश यात्रा में शामिल हुए हजारों श्रद्धालु, कल से शुरू होगा हरे कृष्ण हरे राम का जाप,विधायक गोमती साय,जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता सहित जुटे

बगिया में मुख्यमंत्री ने किया 72 लाख के हेलीपेड लाउंज और 28 हेक्टेयर पर्यावरण वाटिका का लोकार्पण, विकसित हो रहा है जशपुर का नया पर्यटन केंद्र—रोजगार, पर्यावरण और बुनियादी सुविधाओं को लेकर मिली बड़ी सौगात,