ताजा खबरें

पूर्व सेवा गणना शिक्षक मोर्चा ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन नियुक्ति तिथि से मिले पुरानी पेंशन और दूर हो वेतन विसंगति।

 

जशपुर: पूर्व सेवा गणना शिक्षक मोर्चा के तत्वाधान में मंगलवार को मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री, मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, शिक्षा विभाग, सचिव वित्त विभाग, सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग और संचालक, लोक शिक्षण तथा संचालक, पेंशन एवं भविष्य निधि के नाम जशपुर के कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर मोर्चा के ज़िला संचालक अनिल श्रीवास्तव, विनय कुमार सिंह, संतोष कुमार टांडे, रूपेश कुमार पाणिग्रही, एल डी बंजारा, सैय्यद सरवर हुसैन, मो.अफरोज खान, प्रेम कुमार यादव, धनुराम यादव, छबिराम यादव, मुनेश्वर यादव, दीपक गुप्ता, संतोष चंद्रा, रूपनारायण सिंह, सबेत यादव, घनश्याम गुप्ता, विनय कुमार सिंह, अमित अम्बष्ठ, गोविंद मिश्रा, विनय सिन्हा, रवि मिश्रा, हर्ष बाघव, प्रदीप भगत, शेख अब्दुल आशिक, श्रीमती सुषमा देहरी, श्रीमती फुदमनी भगत, श्रीमती विनय प्रभा एक्का, सत्यनारायण राम, भवानी शंकर यादव उपस्थित थे।

*मोर्चा की पांच सूत्रीय मांगे:-*

पूर्व सेवा गणना शिक्षक मोर्चा के मीडिया प्रभारी सैय्यद सरवर हुसैन और अफ़रोज़ खान ने बताया कि पंचायत अवधि की पूर्व सेवा के आधार पर पुरानी पेंशन के लिए कुल सेवा की गणना की जाए। पेंशन निर्धारण के लिए सेवा अवधि केंद्र के समान 33 वर्ष के स्थान पर 20 वर्ष किया जाए। सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति को दूर किया जाए। पूर्व सेवा अवधि अर्थात प्रथम नियुक्ति तिथि के आधार पर जन घोषणा पत्र के अनुसार क्रमोन्नत वेतनमान प्रदान किया जाए। पुरानी पेंशन, नई पेंशन योजना के लिए अपरिवर्तनीय विकल्प चयन की अव्यवहारिक समय सीमा में तीन माह की वृद्धि की जाए। उन्होंने बताया कि अपनी मांगों के लिए 20 फरवरी को सामूहिक अवकाश लेकर राजधानी में एक दिवसीय आंदोलन किया जाएगा।

विष्णु के सुशासन में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार को लेकर एक और बड़ा कदम,राज्य के चार नवीन मेडिकल कालेज भवन निर्माण के लिए 1020 करोड़ रूपए का ई-टेंडर जारी,24 माह में पूरा होगा निर्माण कार्य, सीजीएमएससी होगी निर्माण एजेंसी,,

धर्म संस्कृति : AKS की महत्वाकांक्षी पर्यावरण जागरूकता अभियान का हुआ भव्य शुभारंभ,अर्चना गोस्वामी की सुरीली स्वर का शहर में बिखरा जादू,जुटी ऐतेहासिक भीड़,व्यवस्था बनाएं रखने पुलिस और स्वयंसेवकों ने बहाया पसीना,,

Rashifal