मुंगेली: जिले में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को गरिमामय वातावरण में मनाने हेतु सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। कलेक्टर राहुल देव ने पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह के साथ आज जिला मुख्यालय मुंगेली के डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में 26 जनवरी को प्रातः 09 बजे आयोजित होने वाले जिला स्तरीय मुख्य समारोह के अंतिम रिहर्सल का निरीक्षण कर कार्यक्रम को अंतिम रूप प्रदान किया। रिहर्सल में मुख्य अतिथि की भूमिका अपर कलेक्टर तीर्थराज अग्रवाल ने निभाया। इस दौरान ध्वजा रोहण, परेड की सलामी, मुख्यमंत्री का संदेश वाचन, रंग बिरंगे गुब्बारों और सफेद कबूतरों को आकाश में छोेड़ने, परेड, शहीदों के परिजनों का सम्मान, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि का अंतिम रिहर्सल किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ श् डी. एस. राजपूत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर नवीन भगत, डिप्टी कलेक्टर अजय कुमार शतरंज, एसडीएम आकांक्षा शिक्षा खलखो सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
जिला स्तरीय समारोह में प्रभारी मंत्री फहरायेंगे राष्ट्रीय ध्वज
जिला स्तरीय मुख्य समारोह में प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री गुरू रूद्र कुमार राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे। प्रभारी मंत्री का प्रातः 08ः59 बजे डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आगमन होगा। प्रातः 09 बजे ध्वजारोहण, प्रातः 09.02 बजे राष्ट्रगान, प्रातः 09.05 बजे मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण, प्रातः 09ः15 बजे मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री जी का संदेश वाचन, प्रातः 09ः40 बजे मुख्य अतिथि को मार्चपास्ट दलों द्वारा सलामी, प्रातः 10.00 से 10.40 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रातः 10.40 से 11.10 बजे विभागों द्वारा झांकी प्रदर्शन, प्रातः 11.10 बजे उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों का सम्मान होगा।
जिला स्तरीय समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन
शासन के निर्देशानुसार इस बार गणतंत्र दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में 26 जनवरी को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय मुख्य समारोह में शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला करही, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, रेम्बो मेमोरियल हायर सेकेण्डरी स्कूल और कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय चातरखार के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। मुख्य समारोह में परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक श्रीमती नरगिस तिग्गा एवं परेड उप कमांडर श्री सत्यम चौहान के मागदर्शन में जिला पुलिस बल, नगर सेना बल, एनसीसी बी. आर. साव स्कूल के प्लाटूनों द्वारा मार्चपास्ट किया जाएगा।
इन विभागों द्वारा प्रदर्शित की जाएगी आकर्षक झांकी
डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में 26 जनवरी को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय मुख्य समारोह में कृषि, उद्यानिकी, जिला पंचायत, समाज कल्याण, सर्व शिक्षा अभियान, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग, पीएमजेएसवाय, वन विभाग एटीआर, खाद्य एवं सहकारिता विभाग, जल संसाधन विभाग, कौशल विकास, उद्योग विभाग, आदिवासी विकास विभाग आदि विभागों द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों और गतिविधियों पर आधारित आकर्षक झांकी प्रदर्शित की जाएगी।