शिक्षा विभाग के प्राचार्य, बीईओ तथा संकुल समन्वयक करेंगे मतदाताओं को जागरूक,बैठक में 300 से अधिक प्राचार्यों, संकुल समन्वयक तथा सभी बीईओ हुए शामिल

 

जशपुर मतदाता जागरूकता अभियान जश- प्रण के अंतर्गत जिले के सभी स्कूलों के माध्यम से पालकों , नए मतदाताओं तथा अन्य सभी मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा जिले के स्वीप कार्यक्रम के प्रभारी अधिकारी संबित मिश्रा द्वारा जिले के समस्त प्राचार्यों, संकुल समन्वयको , विकास खंड शिक्षा अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें मतदाता जागरूकता अभियान के माध्यम से शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा की आने वाले विधान सभा निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए जिले के एक एक मतदाताओं तक हमे पहुंचना है ,उन्हे मतदान करने के लिए प्रेरित करना है और शपथ दिलाना है। उन्होंने कहा कि आप सभी से अपेक्षा है कि अपने अपने संस्था में आयोजित होने वाले मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में अधिक से अधिक नए मतदाताओं और पालकों को मतदान करने के लिए न सिर्फ शपथ दिलाएं बल्कि उनके माध्यम से अधिक से अधिक मतदाताओं तक अपनी पहुंच बढ़ाएं और लोगो को मतदान करने के लिए जागरूक करें। प्रतिदिन कुछ न कुछ कार्यक्रम आयोजित करने का प्रयास करें और विवरण सहित फोटो शेयर करें। कैंपस के बाहर रैली, नुक्कड़ नाटक , प्रभात फेरी, मतदाता जागरूकता पर गोष्टी, कवि सम्मेलन, रंगोली, मानव श्रृंखला निर्माण, स्लोगन प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर निर्माण इत्यादि कार्यक्रम आयोजित कर नए मतदाताओं के साथ साथ आस पास के अन्य सभी मतदाताओं को भी जागरूक करें। बैठक में उपस्थित विधान सभा के स्वीप नोडल अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया कि वे अपने अपने विधान सभा क्षेत्र में स्कूल/ कॉलेज के अतिरिक्त गांव/कस्बा/शहर/टोला/मुहल्ला जहां कही भी कोइ शासकीय /सामाजिक /खेल/ सांस्कृतिक अथवा साहित्यिक आयोजन हो रहा हो ,वहां स्वीप की टीम उपस्थित होकर सभी को मतदान करने के महत्व पर प्रकाश डालते हुए लोकतंत्र के महापर्व में सभी को अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित करें और मतदान करने के लिए शपथ अवश्य दिलाएं । शपथ दिलाते समय वहां उपस्थित मतदाताओं की भाषा तथा स्थानीय बोली का ध्यान रखते हुए उन्ही की भाषा और बोली में तैयार शपथ पत्र का उपयोग करें । उल्लेखनीय है कि जशपुर जिले में छः भाषा/ बोली हिंदी, सादरी, कुदुख, कोरकुू, उड़िया और छतीसगढ़ी में शपथ पत्र तैयार किया गया है जिसका उपयोग अलग अलग क्षेत्र के मतदाताओं को उनकी ही भाषा/ बोली में शपथ दिलाई जाती है।
बैठक के अंत में सभी को मतदान करने के लिए शपथ दिलाई गई।

Rashifal