पुरंदर यादव बने शिक्षक फेडरेशन के बगीचा ब्लॉक के अध्यक्ष,राजधानी रायपुर में प्रस्तावित पदयात्रा को सफल बनाने झोंकी ताकत

जशपुर नगर, द प्राइम न्यूज नेटवर्क। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के आह्वान पर 5 सितम्बर को प्रतावित पदयात्रा की तैयारी के लिए रविवार को बगिचक ब्लॉक की इकाई का बैठक आयोजित किया गया। इस दौरान बगीचा ब्लॉक एवं जिला कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया । बैठक में जिलाध्यक्ष टिकेश्वर भोय, प्रवीण साय जिला महामंत्री शशि प्रकाश परहा ब्लॉक संयोजक फरसाबहार की उपस्थिति में चुनाव हुआ जिसमें मुख्य रूप से पुरन्दर यादव को फेडरेशन का बगीचा ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया तथा उपाध्यक्ष के रूप लक्ष्मी प्रसाद यादव ब्लॉक संयोजक लव कुमार गुप्ता तथा जिला कार्यकारिणी में बुद्धदेव साय ,बसून राम को लिया गया। इसके अतिरिक्त कार्यकारिणी यथावत है तथा नवनिर्वाचित पदाधिकारियो को शपथ ग्रहण कराया गया। इसके बाद जिलाध्यक्ष टिकेश्वर भोय ने बगीचा ब्लॉक से 05 सितम्बर को संकुल स्तरीय बैठक करके प्रत्येक संकुल से कम से कम एक गाड़ी रायपुर पदयात्रा रैली में जाने के आहवान किया तथा नवनिर्वाचित सदस्यों के शुभकामनाएं दी। उसके बाद ब्लॉक अध्यक्ष पुरन्दर यादव ने कहा की सब मिलकर बगीचा में फेडरेशन को नए आयाम स्थापित करने का पूरा प्रयास करेंगे। इस बैठक में फेडरेशन के फकीर यादव, विजय कुमार यादव, बसून राम के साथ जिला एवं ब्लॉक कार्यकारिणी के अनेक सहायक शिक्षक साथी उपस्थित थे।

Rashifal