दिल्ली/रायपुर: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द किए जाने के बाद से कांग्रेस की राजनीति में एक भूचाल सा आ गया है। देशभर में कांग्रेस नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं के बीच केवल एक ही चर्चा है कि राहुल के सियासी भविष्य का क्या होगा।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से लेकर ज्यादातर नेता केंद्र की मोदी सरकार और भाजपा के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं। कांग्रेस का एक ही आरोप है कि पीएम मोदी तानाशाह की तरह बर्ताव पर उतर आए हैं और राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त कराए जाने की साजिश रची गई है, न्यायपालिका को प्रभावित किया गया है।
इस बीच राहुल गांधी ने शनिवार को मीडिया से चर्चा में यह कहते हुए कि उनके नाम के साथ सावरकर नहीं गांधी लगा हुआ है। वे राहुल सावरकर नहीं, बल्कि राहुल गांधी हैं, कहते हुए प्रतिद्वंद की राजनीति को नई हवा दे दी है। राहुल गांधी ने कहा है कि भले ही उनकी संसद की सदस्यता छिन गई हो, लेकिन वे किसी से डरने वाले नहीं हैं।
#WATCH मेरा नाम सावरकर नहीं है, मेरा नाम गांधी है। गांधी किसी से माफी नहीं मांगता: कांग्रेस नेता राहुल गांधी pic.twitter.com/2IdoDVmbsC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 25, 2023
इधर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार को दिल्ली के लिए रवाना हुए। जाने से पहले मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और भाजपा पहले अडानी पर जवाब दे। पिछड़ों के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाना बंद करे और ओबीसी आरक्षण क्यों रोका गया है, उसका जवाब दें।
दिल्ली जा रहा हूँ.. श्री @RahulGandhi जी प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे.
पंडित @JPNadda जी बताएँ कि OBC आरक्षण बिल भाजपा ने क्यों रुकवा रखा है?
पिछड़ों के नाम से घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें. अडानी पर सवालों के जवाब दें. pic.twitter.com/N7ZkFMRmkh
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 25, 2023