ताजा खबरें

रेलवे पुलिस को खड़ी गाड़ी में संदिग्ध अवस्था में बैठे मिले नाबालिग।

 

रायपुर: रेलवे पुलिस की अलग-अलग टीम ने मंगलवार को अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया। इस दौरान शाम करीब साढ़े 6 बजे रायपुर स्टेशन के पीएफ नं 6 में खड़ी गाड़ी सं. 08262 में एक नाबालिग बालक व बालिका को संदिग्ध अवस्था में बैठे पाया। पूछताछ में बालक(16), पता- भैंसबोड, वार्ड नं. 4, थाना-बिल्हा, जिला- बिलासपुर (छग) व बालिका( 17), पता- भैंसबोड, वार्ड नं. 4, थाना-बिल्हा, जिला-बिलासपुर (छग) का पता चला। आगे की पूछताछ में उन्होंने घर से भागकर आने की बात कही। इसके बाद पुलिस ने बालक व बालिका को स्टेशन डायरेक्टर रायपुर के माध्यम से चाईल्ड लाईन रायपुर को आगे की कार्यवाही के लिए सुपुर्द कर दिया।

मुख्यमंत्री साय की पहल पर आजादी के बाद विशेष पिछड़ी जनजाति कोरवा बाहुल्य महुआपनी गांव में पहली बार पहुंचेगी बिजली,पीएम जनमन योजना से तहत कार्य हुआ स्वीकृत,मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में ग्रामीणों ने दिया था आवेदन,

Rashifal

Skip to content