ताजा खबरें

कोरबा में बारिश का कहर: तेज बहाव में बही सड़क।

कोरबा: छत्तीसगढ़ में मानसून की एंट्री के बाद लगातार बारिश हो रही है। सभी जिलों के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है। कोरबा में बारिश आते ही लोगों की परेशानियां बढ़ गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, पाली विकासखंड के पोड़ी-पाली मार्ग में गुंजन नाला पर निर्मित अस्थाई सड़क का एक हिस्सा बह गया। इससे 18 गांवों का संपर्क टूट गया है।

बता दें कि रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बस्तर और सरगुजा समेत कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी है। धमतरी में जहां नदी नाले उफान पर है वही रायपुर में भी कई घर बारिश से डूब गए थे, घरों में पानी घुस गया था। आकाशीय बिजली गिरने से भी कई लोगों की मौत की खबर आई। गौरेला पेंड्रा मरवाही में महिला समेत 12 बकरियों की मौत हुई।

ब्रेकिंग न्यूज़  : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पहुंचे कुरडेग,भाजपा के परिवर्तन यात्रा में हुए शामिल, झमाझम बारिश के बावजूद लोगों की उमड़ी भीड़, सीएम विष्णुदेव साय ने कही बड़ी बात…….

Rashifal