राखी सावंत की मां का निधन, ब्रेन ट्यूमर-कैंसर से थीं पीड़ित।

 

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत को आए दिन एंटरटेन करते देखा गया है। लेकिन आज यानी 28 जनवरी का दिन उनके लिए बहुत बड़ा दुख लेकर आया है। आज एक्ट्रेस राखी सावंत की मां जया भेड़ा (Jaya Bheda) का निधन हो गया है। वह लंबे समय से बीमार थीं और उनका इलाज टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल में चल रहा था। वो करीब तीन साल से कैंसर से जंग लड़ रही थीं। कुछ दिनों पहले उन्हें ब्रेन ट्यूमर हो गया था। राखी के पति आदिल दुर्रानी ने जया भेड़ा के निधन की पुष्टि की है।

ऑपरेशन आघात : जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा डेढ़ करोड़ का शराब। दो दिन पहले ही पंजाब से बिहार तस्करी कर रहे डेढ़ करोड़ रुपए की पकड़ी थी शराब।। विवेचना दौरान हुए खुलासे के आधार पर मध्य प्रदेश के जिला अनूपपुर से एक और आरोपी को ट्रक सहित ले आई जशपुर पुलिस

Rashifal