जशपुर। महाकुल (यादव) समाज सेवा समिति छत्तीसगढ़ के आह्वान पर पूरे प्रदेश के महाकुल यादव समाज द्वारा रविवार 2 नवंबर 2025 को सामाजिक नियमावली 2025 का सामूहिक पाठन किया गया। इसी क्रम में विकासखंड बगीचा के मंडल पुरंगा अंतर्गत ग्राम गुरम्हाकोना में समाज के सैकड़ों सदस्य, मातृशक्ति और युवा साथियों की उपस्थिति में सामूहिक सत्यनारायण व्रत कथा एवं नियमावली पाठन कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आर.एस. यादव, ब्लॉक कार्यकारिणी सदस्य यदुमणि यादव, मंडल उपाध्यक्ष तुड़ेश्वर यादव, सहकोषाध्यक्ष त्रिलोचन यादव, मंडल सचिव विपिन कुमार यादव, तथा ग्राम समिति के उपाध्यक्ष भीमों यादव, सचिव खगेश्वर यादव, महामंत्री मधुसूदन यादव, कोषाध्यक्ष जयंत यादव, कार्यालय प्रभारी देवराज यादव और परमानंद यादव मौजूद रहे। कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी सहदेव राम यादव पटेल, रामेश्वर यादव, भुनेश्वर यादव, जोगेंद्र यादव, दिनेश यादव, रेंगले टीमेश्वर यादव सहित सैकड़ों की संख्या में समाजबंधु, मातृशक्ति और युवा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री आर.एस. यादव ने समाज के सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए कहा कि “आज की युवा पीढ़ी न केवल समाज और गांव बल्कि देश के कर्णधार हैं। समाज की प्रगति के लिए नियम और अनुशासन आवश्यक है।” उन्होंने समाज की प्रतिभावान बेटी सुश्री प्रियंका यादव (पुत्री – श्री यदुमणि यादव) को सामाजिक नियमावली 2025 का पाठन करने के लिए आमंत्रित किया। सुश्री प्रियंका यादव द्वारा नियमावली का पाठन किया गया, जिसे समाजबंधुओं, मातृशक्ति एवं युवाओं ने ध्यानपूर्वक सुना।
कार्यक्रम के दौरान ग्राम समिति के उपाध्यक्ष श्री भीमो यादव ने 26 अक्टूबर 2025 को कोडासिया, लैलूंगा (जिला रायगढ़) में आयोजित प्रदेश स्तरीय महासभा का उल्लेख करते हुए कहा कि “जिस प्रकार देश कानून से चलता है, उसी प्रकार समाज को सुचारू रूप से चलाने के लिए सामाजिक नियम आवश्यक हैं।” वहीं वरिष्ठ समाजसेवी श्री रामेश्वर यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज के हित में बने नियमों का सभी को पूर्ण निष्ठा से पालन करना चाहिए, ताकि समाज संगठित और सशक्त बने।
अंत में ग्राम सचिव खगेश्वर यादव ने उपस्थित जनों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि समाज की प्रगति तभी संभव है जब प्रत्येक सदस्य नियमावली का ईमानदारी से पालन करे। कार्यक्रम का समापन सामूहिक भजन-कीर्तन के साथ हुआ।
इस आयोजन को सफल बनाने में ग्राम समिति के सदस्यों एवं ग्रामीणों का विशेष योगदान रहा। पूरा वातावरण सामाजिक एकता, अनुशासन और भक्ति के भाव से ओतप्रोत रहा।







