ताजा खबरें

अम्बिकापुर में 16 सितंबर से 21 सितंबर 2024 तक केवल हॉस्टल ड्यूटी हेतू पूरे सरगुजा संभाग के लिए 430 पद के लिए सिर्फ़ महिला उम्मीदवारों की भर्ती चल रही है ।

अम्बिकापुर में 16 सितंबर से 21 सितंबर 2024 तक केवल हॉस्टल ड्यूटी हेतू पूरे सरगुजा संभाग के लिए 430 पद के लिए सिर्फ़ महिला उम्मीदवारों की भर्ती चल रही है ।

दिनांक 22 सितम्बर 2024 से *हॉस्टल ड्यूटी* के अलावा *जनरल ड्यूटी* के 100 पदों ,( 75 पुरुष एवम् 25 महिला) के लिए भर्ती प्रक्रिया आरंभ होगी । इसमें संभाग से मात्र दो जिलों *अम्बिकापुर एवम् कोरिया* के लिए ही क्रमशः 60 एवम् 40 पद विज्ञापित किए गए थे । परंतु ये बात संज्ञान में आई है कि संभाग के अन्य जिलों के उम्मीदवारों ने भी इस पद के लिए आवेदन किया है । भर्ती समिति द्वारा ऐसे उम्मीदवारों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा । अगर यदि उनका ऑनलाइन आवेदन स्वीकार भी किया गया हो तो *टाइम technolgies कंपनी हैदराबाद* को निर्देशित किया गया है कि उनका *आवेदन शुल्क* उनके बैंक खातों में वापस किए जाए ।
इसलिए यह अपील की जाती है कि *जनरल ड्यूटी* के लिए केवल वही महिला एवम् पुरुष आवेदक उपस्थित हों जी जिला अम्बिकापुर या कोरिया ( MCB मिलाकर) के लिए आवेदन किए हैं ।
# अध्यक्ष चयन समिति
अम्बिकापुर

विष्णु के सुशासन में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार को लेकर एक और बड़ा कदम,राज्य के चार नवीन मेडिकल कालेज भवन निर्माण के लिए 1020 करोड़ रूपए का ई-टेंडर जारी,24 माह में पूरा होगा निर्माण कार्य, सीजीएमएससी होगी निर्माण एजेंसी,,

धर्म संस्कृति : AKS की महत्वाकांक्षी पर्यावरण जागरूकता अभियान का हुआ भव्य शुभारंभ,अर्चना गोस्वामी की सुरीली स्वर का शहर में बिखरा जादू,जुटी ऐतेहासिक भीड़,व्यवस्था बनाएं रखने पुलिस और स्वयंसेवकों ने बहाया पसीना,,

Rashifal