ताजा खबरें

कोरबा कृषि विभाग में हो रही है भर्ती की प्रक्रिया और शैक्षणिक योग्यता।

रायपुर: कृषि विभाग जिला कोरबा की ओर से दो पदों पर संविदा भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। पद के अनुसार योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। । इस खबर में आपको वो सारी जानकारी दी जा रही है, जिससे आप आसानी से इस नौकरी के लिए अप्लाई कर पाएंगे। इसमें रिक्रूटमेंट डेट, नंबर ऑफ पोस्ट्स, नेम ऑफ पोस्ट्स, एप्लीकेशन स्टार्ट फस्ट एंड लास्ट डेट, एज, एजुकेशन क्वालीफिकेशन, एग्जाम फी और एग्जाम डेट तक की सारी डिटेल आपको यहां मिलेगी। हमारी पूरी कोशिश होगी कि आपको इस खबर से सटीक जानकारी मिल सके।

 

इन पदों के लिए मंगाए गए आवेदन

कृषि विभाग जिला कोरबा की ओर से दो पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। इसमें दोनों पद डब्ल्यू डीटी सदस्य के लिए हैं। आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन करनी होगी।

 

पोस्ट के लिए शैक्षणिक योग्यता

कृषि विभाग जिला कोरबा द्वारा निकाए गए पोस्ट के लिए मांगी गई योग्यता इस प्रकार है। इसमें मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नाकोत्तर, बीएससी की डिग्री होनी चाहिए। वहीं डिप्लोमा भी जरूरी है।

 

पोस्ट के अनुसार एज

एज की बात करें तो पोस्ट के अनुसार अभ्यर्थियों की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं, स्पेशल वर्ग के कैंडिडेट्स को सरकारी नियमानुसार छूट मिलेगी।

 

पोस्ट के लिए सिलेक्शन प्रोसेस

उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा। सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को पोस्ट के अनुसार वेतनमान दिया जाएगा। एक पोस्ट के लिए 31 हजार 450 रुपए, वहीं दूसरे पोस्ट के लिए 25 हजार 780 वेतन फिक्स हैं।

 

आवेदन की प्रक्रिया

कृषि विभाग जिला कोरबा की ओर से जो दो पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं उसके लिए उम्मीदारों को आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं देना है। आवेदन की प्रक्रिया 3 मार्च 2023 से शुरू है, जिसकी लास्ट डेट 20 मार्च 2023 है। आवेदन ऑफलाइन मंगाए गए हैं। अधिक जानकारी के लिए कृषि विभाग जिला कोरबा की वेबसाइट देख सकते हैं। यहां क्लिक कर भर्ती के लिए जारी अधिसूचना देख सकते हैं।

विष्णु के सुशासन में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार को लेकर एक और बड़ा कदम,राज्य के चार नवीन मेडिकल कालेज भवन निर्माण के लिए 1020 करोड़ रूपए का ई-टेंडर जारी,24 माह में पूरा होगा निर्माण कार्य, सीजीएमएससी होगी निर्माण एजेंसी,,

धर्म संस्कृति : AKS की महत्वाकांक्षी पर्यावरण जागरूकता अभियान का हुआ भव्य शुभारंभ,अर्चना गोस्वामी की सुरीली स्वर का शहर में बिखरा जादू,जुटी ऐतेहासिक भीड़,व्यवस्था बनाएं रखने पुलिस और स्वयंसेवकों ने बहाया पसीना,,

Rashifal