ताजा खबरें

धर्म संस्कृति : जशपुर के महावीर वार्ड में विराजे है गणपति, वैदिक मंत्रोचार से गणपति की हुई स्थापना, श्रद्धालुओं का लगा ताता,10 दिनों तक रहेंगे विराजमान गणपति, आप भी करें गणपति के दर्शन,,

Advertisements
Advertisements

जशपुर : शहर के महावीर वार्ड में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी ड्रीम क्लब गणेश पूजा समिति के द्वारा मंगलवार को श्री गणेश चतुर्थी के पावन त्यौहार पर गजानन विराजमान किये गए, कॉलेज रोड स्थित महावीर वार्ड में सर्वप्रथम श्रद्धालुगण हर्षोल्लास से बैंड बाजों के साथ नाचते गाते गणेश प्रतिमा को को लेकर आये, इसके बाद मंत्रोचारण के साथ पूरे विधि विधान से पंडाल में गणपति भगवान की स्थापना की गई। इसके अलावा शहर में विभिन्न धार्मिक स्थान एवं चौक चौराहे आदि स्थानों पर गणेश प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं।

Advertisements

 

सप्ताह भर से जशपुर के महावीर वार्ड में गणेश चतुर्थी धूमधाम से मनाने को लेकर तैयारियां जोर-शारों से चल रही थी। पंडालों और घरों को गणेश प्रतिमा स्थापना के लिए रंग-बिरंगे फूल, गुब्बारे और लाइटों से सजाया गया। बैंड बाजों, ढोल नगाड़ों के साथ नाचते गाते हुए लोंगों ने शोभा यात्रा निकालकर गणपति जी की प्रतिमा पूजा अर्चना के साथ स्थापित की। इसके बाद गणेश भगवान को मोदक का भोग लगाया गया। ड्रीम क्लब गणेश पूजा समिति महावीर वार्ड (नबर 8) के तत्वावधान में महावीर वार्ड चौक चौक पर प्रतिमा स्थापित की गई है

ड्रीम क्लब गणेश पूजा समिति महावीर वार्ड के अध्यक्ष मोहित प्रकाश शर्मा एवं ऋषभ गुप्ता उज्ज्वल साहू ने बताया कि महावीर वार्ड चौक पर बीते कई सालों से गणेश पूजा आयोजित की जाती है इसमें महावीर वार्ड के सदस्यों का अहम योगदान रहता है उन्होंने बताया कि मंगलवार को कोलेज रोड महावीर वार्ड मैं जशपुर देवी मंदिर के पुरोहित हरिशंकर मिश्रा के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मूर्ति की स्थापना पंडाल में कराई गई इस पूजा में महावीर वार्ड के वरिष्ठ राजू अग्रवाल एवं उनकी धर्मपत्नी के साथ मदन प्रसाद गुप्ता, प्रेम प्रकाश शर्मा,कृष्ण मोहन साहू, कन्हैया कुमावत, सुबोध गुप्ता, मुकेश जैन,संजय अग्रवाल,अमित जैन,मनोज जैन, मीनू जैन, गोलू जैन,होमी जैन, रासु जैन, संजय जैन, टिंगू जैन, समिति के सदस्य सहित महावीर वार्ड के लोग मौजूद रहे।।

Advertisements

Rashifal