
जशपुर द प्राइम न्यूज़ : पंचकल्याणक महोत्सव के तीसरे दिन जन्म कल्याणक के अवसर पर भगवान का जन्मोत्सव मनाया गया, मंगलवार को जन्म कल्याणक के अवसर पर पसुबह साढ़े 6 बजे भगवान का जन्मोत्सव अत्यंत धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर नित्य नियम पूजन के बाद प्रतिष्ठाचार्य धर्म चंद शास्त्री द्वारा लिखित धार्मिक कॉमिक्स का विमोचन किया गया।लगभग 9 बजे समाज के सदस्य एक विशाल जुलूस के रूप में नगर भ्रमण करते हुए वशिष्ट कम्युनिटी हॉल में विशेष रुप से बनाई गई पांडुक शिला पहुंचे जहां भगवान का अभिषेक किया गया।
प्रथम कलश महावीर प्रसाद देवेंद्र कुमार गंगवाल जशपुर द्वितीय कलश पदम चंद छाबड़ा रांची एवं तृतीय कलश करने का सौभाग्य प्रकाश चंद अनिल कुमार रारा परिवार कुनकुरी को प्राप्त हुआ साथ ही साथ उपस्थित सभी पुरुष एवं महिलाओं को भी भगवान का अभिषेक करने का अवसर मिला इस अवसर पर जैन समाज के अलावा अन्य समुदायों के लोग भारी संख्या में इस दृश्य को देखने के लिए उपस्थित थे। दोपहर के बाद जैन मंदिर में नव निर्मित मान स्तंभ पूजा की गई जिसमें 6 मई को 12 जिन प्रतिमाओं को प्रतिष्ठित किया जाएगा।
शोभायात्रा जुलूस में भगवान की सवारी अत्यंत सुंदर रजत रथ पर निकाली गई थी यह रथ जैन समाज को आज ही प्राप्त हुआ था जिसका उदघाटन जशपुर जैन समाज की बहन बेटियों द्वारा किया गया भगवान की सवारी का सारथी बनने का सौभाग्य रतनलाल रवि कुमार गंगवाल परिवार जशपुर को प्राप्त हुआ।
