आस्ता द प्राइम न्यूज़ पंकज जायसवाल : जिले के आस्ता में प्रकृति की पूजा का पर्व सरहुल पूजा का धूमधाम से मनाया गया, जिसमे हजारों की संख्या में आसपास के समस्त ग्रामवासी शामिल हुए,
ग्राम आस्था के सरना स्थल पर में प्रकृति पूजा का पर्व सरहुल सरना पूजा धूमधाम से मनाया गया जिसमे 2 से 3 हजार की संख्या में श्रद्धालु पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए, सरोज सरना पूजा करने के पश्चात शोभायात्रा निकल कर कल्याण आश्रम पहुंची जहां सांस्कृतिक एव पारंपरिक कार्यक्रमों का आयोजन किया, कल्याण आश्रम स्थल पर श्रद्धालुओं के भोजन की व्यवस्था भी की गई थी,
इस अवसर पर अखिल भारतीय कल्याण आश्रम के राष्ट्रीय संगठन मंत्री सहित जिले से संगठन मंत्री, प्रांत संगठन मंत्री एवं मैनेजर राम, जशपुर राज परिवार से विजय आदित्य सिंह जूदेव सांसद प्रतिनिधि पंकज कुमार जायसवाल भूतपूर्व विधायक राज शरण भगत गोविंद राम भगत और आस्ता शिव समिति के सदस्य एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के श्रद्धालु मौजूद रहे ल,