ताजा खबरें

धर्म संस्कृति : मंगलवादन के साथ शुरू हुआ छ: दिवसीय विशाल पंचकल्याणक महामहोत्सव, विशाल घट यात्रा एवं रथ यात्रा निकाली गई,,,

Advertisements
Advertisements

जशपुर : द प्राइम न्यूज़ : सकल जैन समाज तत्वाधान में आयोजित पंचकल्याणक महामहोत्सव का मंगल वादन के साथ भव्य शुभारंभ रविवार को हुआ। जैन मुनि श्री सुयश सागर और सद्भाव सागर जी महाराज के पावन सानिध्य में आयोजन के पहले दिन सुबह 7 बजे विशाल घट यात्रा एवं रथ यात्रा निकाली गई। यात्रा शहर भ्रमण करते हुए महाराज चौक से वापस कार्यक्रम स्थल मंडी प्रांगण में बने विशाल पंडाल तक पहुंची।

Advertisements

राजनीति : प्रदेश में धरना प्रदर्शन पर सख्ती के खिलाफ भाजपा 16 मई को करेगी जेल भरो आंदोलन, सांसद ने कहा कुशासन और नाकामियों को छिपाने के लिए तानाशाही रवैया अपना रही है, कांग्रेस सरकार,,,,

इस दौरान जैन समाज की महिलाएं अपने हाथों में कलश लेकर चल रही थी एवं पुरूष वर्ग श्वेत वस्त्र में जैन धर्म की जय ,पंचकल्याणक महोत्सव की जय के नारे लगा रहे थे। भजनों से गुंजायमान संगीतमय वातावरण में यह रथ यात्रा संपन्न हुई जिसमें सभी धर्मावलंबियों में विशेष उत्साह देखने को मिला। नवयुवक मंडल द्वारा पंडाल उदघाटन के उपरांत समाज के वृद्धजनों द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा वृद्ध महिलाओं द्वारा मंगल कलश स्थापना की गई।

Police : पुलिस विभाग के तीन अधिकारी कर्मचारी हुए सेवानिवृत्त,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने साल श्रीफल देकर किया सम्मानित दी भावभीनी विदाई,

आचार्य श्री का चित्र अनावरण विनोद बड़जात्या रायपुर , पत्रिका अनावरण रतन लाल बड़जात्या कुनकुरी, सज्जन बड़जात्या बगीचा, दीप प्रज्ज्वलन जशपुर जैन समाज के पदाधिकारियों द्वारा किया गया। गुरु द्वय के पाद प्रक्षालन एवं शास्त्र भेंट का सौभाग्य सौधर्म इन्द्र परिवार हनुमान प्रसाद बड़जात्या परिवार को प्राप्त हुआ। पंचकल्याणक महा महोत्सव के मद्देनजर सौंदर्यीकरण की प्रक्रिया के तहत मंदिर जी में भव्य प्रवेश द्वार लगाया गया है जिसके उद्घाटन का सौभाग्य प्रभु दयाल संजय कुमार काला परिवार जशपुर को प्राप्त हुआ ।

पंचकल्याणक महा महोत्सव के मद्देनजर सौंदर्यीकरण की प्रक्रिया के तहत मंदिर जी में भव्य प्रवेश द्वार लगाया गया है जिसके उद्घाटन का सौभाग्य प्रभु दयाल संजय कुमार काला परिवार जशपुर को प्राप्त हुआ ।

Advertisements

श्री राम नवमी जन्मोत्सव पर अष्ट प्रहरी का आयोजन, भव्य कलश यात्रा में शामिल हुए हजारों श्रद्धालु, कल से शुरू होगा हरे कृष्ण हरे राम का जाप,विधायक गोमती साय,जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता सहित जुटे

बगिया में मुख्यमंत्री ने किया 72 लाख के हेलीपेड लाउंज और 28 हेक्टेयर पर्यावरण वाटिका का लोकार्पण, विकसित हो रहा है जशपुर का नया पर्यटन केंद्र—रोजगार, पर्यावरण और बुनियादी सुविधाओं को लेकर मिली बड़ी सौगात,

कुनकुरी में धर्मांतंरण के लिए दबाव डालने के मामले ने पकड़ा तूल,मांग पूरी ना होने पर दी हजारों समर्थकों के साथ सड़क में उतरने की चेतावनी,हॉलीक्रास नर्सिंग कॉलेज की मान्यता रद्द कर तत्काल लगाएं ताला: विजय आदित्य सिंह जूदेव

Rashifal