जशपुर : द प्राइम न्यूज़ : सकल जैन समाज तत्वाधान में आयोजित पंचकल्याणक महामहोत्सव का मंगल वादन के साथ भव्य शुभारंभ रविवार को हुआ। जैन मुनि श्री सुयश सागर और सद्भाव सागर जी महाराज के पावन सानिध्य में आयोजन के पहले दिन सुबह 7 बजे विशाल घट यात्रा एवं रथ यात्रा निकाली गई। यात्रा शहर भ्रमण करते हुए महाराज चौक से वापस कार्यक्रम स्थल मंडी प्रांगण में बने विशाल पंडाल तक पहुंची।
इस दौरान जैन समाज की महिलाएं अपने हाथों में कलश लेकर चल रही थी एवं पुरूष वर्ग श्वेत वस्त्र में जैन धर्म की जय ,पंचकल्याणक महोत्सव की जय के नारे लगा रहे थे। भजनों से गुंजायमान संगीतमय वातावरण में यह रथ यात्रा संपन्न हुई जिसमें सभी धर्मावलंबियों में विशेष उत्साह देखने को मिला। नवयुवक मंडल द्वारा पंडाल उदघाटन के उपरांत समाज के वृद्धजनों द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा वृद्ध महिलाओं द्वारा मंगल कलश स्थापना की गई।
आचार्य श्री का चित्र अनावरण विनोद बड़जात्या रायपुर , पत्रिका अनावरण रतन लाल बड़जात्या कुनकुरी, सज्जन बड़जात्या बगीचा, दीप प्रज्ज्वलन जशपुर जैन समाज के पदाधिकारियों द्वारा किया गया। गुरु द्वय के पाद प्रक्षालन एवं शास्त्र भेंट का सौभाग्य सौधर्म इन्द्र परिवार हनुमान प्रसाद बड़जात्या परिवार को प्राप्त हुआ। पंचकल्याणक महा महोत्सव के मद्देनजर सौंदर्यीकरण की प्रक्रिया के तहत मंदिर जी में भव्य प्रवेश द्वार लगाया गया है जिसके उद्घाटन का सौभाग्य प्रभु दयाल संजय कुमार काला परिवार जशपुर को प्राप्त हुआ ।
पंचकल्याणक महा महोत्सव के मद्देनजर सौंदर्यीकरण की प्रक्रिया के तहत मंदिर जी में भव्य प्रवेश द्वार लगाया गया है जिसके उद्घाटन का सौभाग्य प्रभु दयाल संजय कुमार काला परिवार जशपुर को प्राप्त हुआ ।