जशपुर नगर,द प्राइम न्यूज नेटवर्क। मंगलवार को भगवान शिव की आराधना का महापर्व शहर में उत्साहपूर्वक मनाया गया। शहर के शिवालय बरटोली,जिला जेल के समीप,वृक्ष गंगा महादेव,दरबारी टोली और शहर के समीप स्थित बेल महादेव में हवन पूजन और वैदिक मंत्रों के साथ भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया।
https://theprimenews24.com/big-breaking-police-caught-illegal-ganja-worth-more-than-two-crores-smugglers-were-smuggling-ganja-like-this-by-hiding-in-matador-read-full-news/
महाशिवरात्रि का मुख्य आकर्षण भगवान भोले की बारात रही। शाम 4 बजे शहर के मुख्य सड़क से शुरू हुई बारात बस स्टैंड,महाराजा चौक,जिला अस्पताल,जेल रोड,भागलपुर चौक होते हुए बरटोली के बूढ़ा महादेव मंदिर पहुँची। इस दौरान जहां जहां से शिव की बारात गुजरी शहरवासियों ने फूल बरसा कर,भगवान शिव और उनके बरातियों का स्वागत किया।
https://theprimenews24.com/mahashivratri-mla-who-participated-in-the-shiva-flag-hoisting-program-on-the-mahashivratri-festival-of-prajapita-brahmakumari-said-that-prajapita-brahmakumari-is-such-an-institution-where-every-per/
इस झांकी का मुख्य आकर्षण बग्गी में भगवान शिव और माता पार्वती का वेश धारण किए हुए बच्चे थे । वाहन में बज रहे डीजे की धुन में झूमते हुए श्रद्धालु बारात में चल रहे थे।
https://theprimenews24.com/breaking-jashpur-in-the-case-of-prostitution-the-police-arrested-the-absconding-accused-kidnapping-the-minor-and-the-mother-and-son-used-to-do-prostitution-trade-together-in-the-case-the-mother/
सोनार समाज ने की श्रद्धालुओ की सेवा-
राष्ट्रीय कनोजिया सोनार महापरिवार जशपुर मंडल ने महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में शिव मंदिर द्वारा निकाले गय शिव बरातियों (जुलूस)में शिव भक्तों को पिलाया शरबत का वितरण किया।महापरिवार जशपुर मंडल द्वारा सभी को रश्ना शरबत पिलाया गया, जिससे उमस भरे मौसम में सभी ने राहत की साँस ली। ज़िला अध्यक्ष ने समाज द्वारा आगामी कार्यक्रमों जैसे रामनवमी मोहर्रम, कार्यक्रम में भी समाज इसी तरह से योगदान देता रहेगा।
https://theprimenews24.com/breaking-collector-and-sp-reached-kailash-cave-on-mahashivratri-got-information-about-law-and-order-and-security-system-a-three-day-fair-is-organized-in-kailash-cave-on-the-occasion-of-mahashivratr/
,इस कार्यक्रम में समाज के ज़िला अध्यक्ष विकास सोनी (टूनु सोनी) मंडल अध्यक्ष,भोलाशंकर सोनी,प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष कुमार सोनी,संतोष सोनी,विजय सोनी ,जयंत सोनी ,अनिल सोनी,मनोज सोनी,विकास सोनी,संदीप सोनी,आकाश सोनी,अमित सोनी,प्रकास सोनी,अमन सोनी,हर्ष सोनी,सुमित सोनी,विकास सोनी सहित भारी संख्या युवा वर्ग के साथ साथ सोनार समाज के लोग उपस्थित थे।
https://theprimenews24.com/exam-breaking-241-examination-centers-have-been-set-up-for-10th-and-12th-examination-in-jashpur-district-more-than-11-thousand-students-will-take-part-in-10th-and-more-than-9-thousand-students-will/