मुंगेली पुलिस इकाई में निरीक्षक प्रभुप्रकाश लकड़ा द्वारा 62 वर्ष की अधिवार्षिकी पूर्ण करने पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय मुंगेली में विदाई समारोह का आयोजन कर सेवानिवृत्त होने वाले निरीक्षक को शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह प्रदाय कर उनके उज्जवल भविष्य एवं अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनाएं देते हुए भावभीनी विदाई दी गई।
निरीक्षक प्रभु प्रकाश लकड़ा वर्ष 1981 में जिला बस्तर में आरक्षक के पद पर नियुक्ति होने के पश्चात दंतेवाड़ा, रायगढ़, जशपुर, राजनांदगांव एवं बिलासपुर जिले में सेवा देते हुए वर्ष 2014 में निरीक्षक के पद पर पदोन्नत हुए तथा वर्ष 2019 से जिला मुंगेली में अपनी सेवायें दी। निरीक्षक श्री प्रभु प्रकाश लकड़ा ग्राम मैना पोस्ट सरईटोला थाना सन्ना जिला जशपुर के मूल निवासी हैं। सेवानिवृत्त निरीक्षक द्वारा विदाई समारोह के दौरान अपने पुलिस विभाग में अनुभव एवम किए गए कार्यों के सम्बन्ध में बताया गया।
विदाई समारोह मे अतिरिक्त पुलिस प्रतिभा पांडेय ,उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय साधना सिंह, उप पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत पाटिल, रक्षित निरीक्षक मुंगेली श्रीमती क्रिस्ट नरगिश तिग्गा बघेल, मुख्य लिपिक संजय सिंह सहित जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
